खबरों के मुताबिक गुजरात के अहमदाबाद में कांकरिया एडवेंचर पार्क में यह बड़ा हादसा हुआ है, जिसमें 3 लोगों के मरने की खबर है। कई लोग घायल बताये जा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह हादसा झूला टूटने के कारण हुआ है। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है जबकि 28 लोगों के घायल होने की खबर है।
अहमदाबाद फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई और राहत एवं बचाव अभियान शुरू कर दिया है। घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बता दें कि डिस्कवरी राइड में 31 लोग सवार थे।
बताया जा रहा है कि रविवार होने की वजह से एडवेंचर पार्क में लोगों की अच्छी खासी भीड़ होती है। छुट्टी होने की वजह से ज्यादातर लोग घूमने के लिए यहां आते हैं।
अब सवाल यह उठता है कि इस तरह के मौत के झूले बिना सुरक्षा मानकों के चलते रहते हैं। यह पहला मामला नहीं है.. भारत समेत दुनिया भर में ऐसे हादसे होते रहते हैं लेकिन रोमांच के शौकीन लोग ऐसे मौत के झूलों की ओर खिंचे चले आते हैं और वे रोमांच के चक्कर में सुरक्षा के मानकों को भी अनदेखा कर देते हैं और फिर ऐसे हादसों का शिकार हो जाते हैं।
प्रशासन हमेशा हादसों के इंतजार में ही क्यों रहता है? इस तरह के झूलों के लिए मानक तैयार करने चाहिए ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों।