
लेकिन जब हमने इस वीडियो की पड़ताल की तो पाया कि यह वीडियो जोधपुर के बासनी इंडस्ट्रीयल एरिया का है। यहां 30 मार्च को राजस्थान कोटिंग्स एंड केमिकल्स फैक्ट्री में भीषण आग लग गयी थी। आग इतनी भीषण थी कि 15 किलोमीटर तक धुंए का गुब्बार देखा जा सकता था।
हमने पड़ताल में पाया कि 30 मार्च को करीब शाम 4 बजे राजस्थान कोटिंग्स एंड केमिकल्स फैक्ट्री में भीषण आग लग गयी। इसके बाद इस फैक्ट्री में ब्लास्ट भी हुआ। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में लगे ट्रांसफार्मर से चिंगारियां निकली और पास में रखे कैमिकल से भरे ड्रम पर गिर गई जिसके कारण कैमिकल ने आग पकड़ ली और आग नेे पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया।
महज एक मिनट में 4 धमाके हुए और आग की लपटें उठने लगी। फिर फैक्ट्री में रखे एलपीजी व ऑक्सीजन सिलेंडरों के फटने से ऐसे 8 धमाके और हुए।
धमाकों से पूरे बासनी क्षेत्र में दहशत फैल गई। भयावह स्थिति को काबू करने में सेना, एयरफोर्स, नगर निगम व रीको की दमकलों को 3 घंटे लगे। जबकि आग को पूरी तरह बुझाने का काम देर रात तक चला। निगम व एसडीआरएफ के 2 कर्मचारी बुरी तरह झुलस गए, जबकि कुछ और भी लोग इस भीषण आग की चपेट में आये। फैक्ट्री से उठता धुआं 15 किमी तक देखा गया।

हमारी पड़ताल में पाया गया कि यह वीडियो आजकल का नहीं बल्कि इसी साल 30 मार्च का है। यह उदयपुर या महाराष्ट्र का नहीं बल्कि जोधपुर का है।

रिपोर्ट : जगदीश जी तेली, ब्यूरो चीफ, राजस्थान