Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / आसपुर में पांच दिनों से पानी की किल्लत, वॉल्व खराब होने से सड़क पर बह रहा है पानी

आसपुर में पांच दिनों से पानी की किल्लत, वॉल्व खराब होने से सड़क पर बह रहा है पानी

ठेकेदार की लापरवाही से आसपुर का नागदा मोहल्ला पानी की किल्लत से जूझ रहा है। इतना ही नहीं वॉल्व खराब होने से विभाग ने गड्डा खोदा जिसकी वजह से सड़क पर कीचड़ ही कीचड़ नज़र आ रही है।

जिले के सबसे बडे बांध सोम कमला आंबा से सिंचाई के साथ आमजन को पेयजल मुहैया कराने के लिए करोडो रुपये खर्च कर दिए जाते हैं। लेकिन विभाग की उदासीनता एवं ठेकेदारो के कार्मिको की हठधर्मिता के चलते एक सप्ताह तक पेयजल नसीब नही होता और कहीं- कहीं तो इतना पेयजल सडको पर फालतु बहता है जिससे कीचड पसरा रहता है एवं राहगीरो को चलना भी मुश्किल हो जाता है।

विभागीय अफसर ने नहीं सुनी समस्या

आसपुर कस्बे में विगत चार पांच दिनो से पेयजल की सप्लाई नही होने से वाशिंदो को भारी मुसीबतो का सामना करना पड रहा है। समाज सेवी प्रवीण कोठारी ने जानकारी दी कि कस्बे के नागदा मौहल्ले एवं सरपंच गली में पिछले पांच दिनो से पानी नही आ रहा है तथा नागदा मौहल्ले का सप्लाई वॉल्व खराब होने से बहूत बडा गड्डा बीच रास्ते में खो दिया है। गड्डा बीच सडक पर होने से दिनभर राहगीरो एवं छोटे वाहनधारियो की आवाजाही बनी रहती है जिससे एक बडे हादसे का अंदेशा बना रहता है। इस समस्या को लेकर कोठारी एवं ग्रामीणो ने जलदाय विभाग के सहायक अभियंता कोदरलाल मीणा को अवगत करना चाहा तो उन्होंने पल्ला झाड दिया। वहीं ठेकेदार के सुपरवाईजर कम मिस्त्री को इस समस्या की जानकारी देने पर बताया कि अभी आदमी होली की छुट्टी पर गये हुए हैं एक दो दिन मैं वॉल्व ठीक कर गड्डे को पटवा दिया जाएगा। ग्रामीणो ने कहा कि जिस विभाग से संबंधित समस्या है उस विभाग के जिम्मेदार अधिकारी ही समस्या नही सुन रहे है तो जनता की तकलीफो को कौन दूर करेगा।


रिपोर्ट : जगदीश जी तेली आसपुर (डूंगरपुर)
खबर 24 एक्सप्रेस

Check Also

शिवजयंतीच्या दिनी डॉ.निलेश राणे यांचा मानाच्या शिवभूषण पुरस्काराने गौरव

भुसावळ (जि.जळगांव) येथे शिवजयंतीनिमित्त डॉ. निलेश राणे यांना त्यांच्या देश व परदेशातील उल्लेखनीय कार्याबद्दल मानाचा …

Leave a Reply