भारतीय समयानुसार 13 मार्च की रात करीब 9 बजे से यह समस्या आ रही है। पहले इसे छोटी समस्या समझा जा रहा था।
उस वक़्त कुछ ही यूजर को फेसबुक की एप्लिकेशन इस्तेमाल करने में बाधा आ रही थी लेकिन धीरे-धीरे समस्या ने विकराल रूप ले लिया। इतना ही नहीं फेसबुक का सहयोगी इंस्टाग्राम भी समस्या से ग्रस्त हो गया है। मतलब इंस्टाग्राम तो खुल ही नहीं रहा है। वहां पर यूज़र्स को सिर्फ “Error” दिख रहा है।
फेसबुक ने वाकायदा इसके लिए ट्वीटर का इस्तेमाल करते हुए ट्वीट भी किया है।
देखें फेसबुक का ट्वीट
बता दें कि भारत, अमेरिका और यूरोप समेत दुनिया के कई देशों में Facebook और Instagram 4-5 घंटे से बाधित नजर आ रहा है। इस दौरान कुछ यूजर्स के फेसबुक अकाउंट नहीं खुल रहे हैं, तो कुछ को लाइक और कॉमेंट करने में दिक्कत आ रही है। वहीं, इंस्टाग्राम पर भी यूजर्स को फोटो अपलोड करने में परेशानी हो रही है। यहां तक कि कई यूज़र्स के एकाउंट्स तो खुल ही नहीं रहे हैं।
उधर परेशान यूजर माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर लगातार यूजर्स इसकी शिकायत कर रहे हैं। कई यूजर्स ने स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं जिसमें कंपनी के एक नोटिफिकेशन में लिखा नजर आ रहा है कि मेनटेनेंस के चलते फेसबुक फिलहाल डाउन है। कुछ ही मिनटों में ठीक हो जाएगा। लेकिन मिनट क्या घंटे बीत गए और अभी तक घंटा ठीक नहीं हुआ।
कई यूजर्स फेसबुक के डाउन होने पर नाराज हैं, तो कुछ यूजर्स ट्वीट कर मजाकिया अंदाज में फेसबुक के न चलने पर अपना रिऐक्शन दे रहे हैं। इस बीच यूजर्स ट्विटर की तारीफ भी कर रहे हैं कि फेसबुक-इंस्टाग्राम भले ही डाउन हो जाए लेकिन ट्विटर हमेशा काम करता रहता है। क्योंकि ट्वीटर चल रहा है। वैसे बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब फेसबुक और इंस्टाग्राम में यह समस्या आयी है। अभी कुछ महीने पहले भी ऐसी ही समस्या आयी थी लेकिन उसको जल्द ठीक कर लिया गया था।
फेसबुक डाउन होने की यह समस्या वेबसाइट और ऐप दोनों पर ही नजर आ रही है। हालांकि कंपनी ने कहा था कि कुछ मिनटों में यह ठीक हो जाएगा, लेकिन काफी समय बीतने के पश्चात भी समस्या जस की तस बनी हई है। अभी भी काफी यूजर्स ऐसे हैं जिन्हें फेसबुक चलाने में दिक्कत आ रही है।
पहली बार इतने समय के लिए फेसबुक, इंस्टाग्राम डाउन हुए हैं। इसे देखकर लग रहा है कि समस्या बड़ी जटिल है, वरना दुनिया की सबसे बड़ी और हाईटेक कंपनी के साथ इस तरह की समस्या आ जाये ये हो नहीं सकता? लेकिन आज हो रहा है। अब देखना होगा कि फेसबुक, इंस्टाग्राम के आदि बन चुके यूजर्स को कितनी समस्या और झेलनी पड़ेगी।