जगदीश जी तेली साबला:
जिला पुलिस अधीक्षक डूंगरपुर के निर्देशानुसार 8 मार्च को थाना अधिकारी साबला राजेंद्र सिंह की अध्यक्षता में सीएलजी एवं जन सहभागिता मीटिंग आयोजित की गई अगामी त्यौहार होली और धुलण्डी के त्यौहार पर कानून व्यवस्था एवं सांप्रदायिकता सौंदर्य बनाए रखने के लिए मीटिंग में अपील की गई, मीटिंग में सीएलजी सदस्य द्वारा दिए गए सुझाव पर प्रभावी रूप से कार्रवाई करने एवं आने वाले होली धुलण्डी के त्यौहार पर विशेष रूप से सड़कों पर पेट्रोलिंग व्यवस्था करने हेतु आश्वासन किया गया एवं थाना क्षेत्र के अंदर अवैध अवांछनीय गतिविधियों की तुरंत पुलिस को सूचना देने की हिदायत दी गई इस तरह थाना अधिकारी राजेंद्र सिंह ने होली और धुलण्डी के त्यौहार को शांति मनाने की आमजन से अपील की एवं पुलिस को सहयोग करने की बात कही होली के त्यौहार में असामाजिक तत्वों पर कानून का शिकंजा कसेगा।
होली पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए रात्रि गश्त को बढ़ाया जाएगा तथा हुड़दंगियों पर विशेष नजर रखी जाएगी। देर रात घूमने वाले, शराबियों सहित संदिग्ध लोगों पर भी पुलिस नजर रखेगी तथा आमजन शांतिपूर्ण तरीके से होली का त्यौहार मनाए व कानून व्यवस्था बनाए रखें। सीएलजी सदस्यों से पुलिस प्रशासन का सहयोग बनाए रखने की अपील की।
जगदीश जी तेली : ब्यूरो चीफ, राजस्थान