रामेश्वर जोशी, जगदीश जी तेली, साबला :
साबला में बेणेश्वरधाम मेला की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। आज 15 फरवरी को इसका उद्घाटन होगा। राजस्थान का कुम्भ कहे जाने वाले इस मेला में लाखों लोग दूर-दूर से आते हैं।
मेला प्रभारी एसडीएम शंकरलाल सालवी ने बताया कि मेले की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। और व्यवस्थाओं को लेकर इस बार का मेला ऐतिहासिक होगा।
मेले का उद्घाटन आज 15 फरवरी को शाम 4:00 बजे पंचायत समिति कार्यालय द्वारा किया जाएगा।
वहीं आज बेणेश्वर धाम में कलेक्टर चेतन रामदेवडा एसपी शंकरदत्त शर्मा के सानिध्य में मेले के कार्यक्रम के बारे में मेला मजिस्ट्रेट एवं विकास अधिकारी कैलाश गर्ग ने जायजा लिया। बेणेश्वर मेले में दुकानें सजने लगी झूले वगैरा सभी दुकाने संपूर्ण रूप से तैयारिया हो चुकी हैं। मुख्य मेला 19 तारीख पूर्णिमा के दिन आयोजित किया जाएगा।
अछुतानंदजी जी महाराज के सानिध्य में मेले का उद्घाटन 16.2.2019 को 12:00 बजे बेणेश्वर धाम राधे कृष्ण मंदिर में ध्वजारोहण के साथ उद्घाटन किया जाएगा इसके बाद पूर्णिमा 19 तारीख का मेला में करीबन 10लाख लोग मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र से आएंगे एवं अबुद्धरा घाट पर डुबकी लगाकर तर्पण करेंगे।
इलाहाबाद कुम्भ से बेणेश्वर धाम पर आज काफी संख्या में नागा साधु आए हैं। साधुओं ने बताया कि हम पहली बार इस बेणेश्वर धाम में आए हैं यहां पर 10 धूणी लगाई जाएगी वहां धुणी में आसन लगाएंगे और भंडारा किया जाएगा। वही पूर्णिमा के दिन शाही स्नान करेंगे अभी शुरुआत है 2 दिन बाद 20 साधू और आएंगे इसके बाद अगले मेले में ज्यादा साधु संत आने की संभावना है।
साबला से रामेश्वर जोशी और जगदीश जी तेली की संयुक्त रिपोर्ट