साबला के थाना प्रभारी ने 70वां गणतंत्र दिवस बेहद ही अलग अंदाज में मनाया।
साबला थाना प्रभारी मुकेश मेघवाल ने 70 वें गणतंत्र दिवस पर छात्रावास की बालिकाओं को लड्डू बांटे इसके बाद उन्होंने रक्तदान भी किया।
आपको बता दें कि मुकेश मेघवाल इस थाने के पहले प्रभारी हैं क्योंकि यह थाना अभी बना है और इस थाने का यह पहला गणतंत्र दिवस था। उन्होंने पहली बार नए थाने पर 26 जनवरी का ध्वजारोहण किया।
इस मौके पर हमारे संवाददाता जगदीश तेली ने उनसे बातचीत की। उन्होंने खबर 24 एक्सप्रेस के संवाददाता जगदीश जी तेली को बताया कि “थाना क्षेत्र के अंतर्गत शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर उचित कदम उठाये जाएंगे। क्षेत्र में शांति और अमन बना रहे इसके लिए वे तत्पर रहेंगे।”
रिपोर्ट : जगदीश जी तेली
साबला, डूंगरपुर : खबर 24 एक्सप्रेस