श्री सत्यसाहिब स्वामी सत्येन्द्र जी महाराज इस दिन के उपलक्ष्य में अपनी कविता के माध्यम से संदेश दे रहे हैं।
!!प्रेमिकजन स्मरण दिवस!!
!!लवली परसन मिसिंग डे!!
इस दिवस को अपने अनेक प्रेरक और प्रेरणादायक जनों की स्म्रति को ह्रदय से स्मरण करते हुए स्वामी सत्येंद्र सत्यसाहिब जी अपने कवित्त्व से इस बीत रहे माह के इस दिन को कवित्त्व से मनाते हुए कहते है की….
वही एक पल याद है
ताउम्र जो बन गया हसीन।
यारी दिलदारी जिंदगी बन
हुआ हर दुआ ए आमीन।।
अदबी सीखा गया
निभाकर निभाना सीखा।
आज ना होकर पास भी
दिले आइना हर लम्हा दिखा।।
दोस्त लब्ज़ छोटा पड़ा
तुम्हे किस लब्ज़ में करूँ बयां।
प्यार है कहते में
मोहब्बत बनी खुद हया।।
प्यार महोब्बत इश्क़ परे
एक दिया मुझे शुकुन।
मक़सद मुझे मिलाया मिलकर
सदा दे संगत का जूनून।।
बस समेटता हूँ बिन कहे
तुम्हे दिले निगाहों में भर।
अब इबादत ही वो याद है
जो एक तुम्हीं हो ताउमर हर।।
ये sms प्रत्येक वर्ष के अंतिम माह के पूर्व सप्ताह की 8 तारीख को मनाया जाता है। जिससे हमे प्रत्येक वर्ष के अंत में अपने उस वर्ष में बिछुड़े है और अपने जीवन के उन मित्रों और प्रेमीजनों की याद में भी है। जो आपके जीवन में ऐसी ख़ुशी और प्रेरणा बन या लेकर आये, वो व्यक्ति जो आज आपके पास आपके साथ नही होकर भी आपके साथ आपके पास हर पल आपको अपनी याद दिलाते रहते है। यो उनकी याद में उन्ही जैसे अपने प्रिय लगने वाले मित्रों और परिचितों को आप इस sms को भेजकर अपनेपन की उस सुंदर याद को याद कर सकते है…
ठीक यही sms कभी आपके पास लोट कर वापस आता या प्राप्त होता है, तो जानो की आपको अवश्य वेसा प्रेमीजन मिलेगा…
-प्रेम से ये sms पढ़ें और भेजें…
*****
श्री सत्यसाहिब स्वामी सत्येन्द्र जी महाराज
जय सत्य ॐ सिद्धाय नमः
Discover more from Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines
Subscribe to get the latest posts sent to your email.