जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नज़दीक आती जा रहे हैं वैसे-वैसे नेताओं में टिकट पाने की चाहत और घबराहट दोनों बढ़ गयी हैं। टिकट के लिए कांग्रेस और भाजपा के अंदर मारामारी देखी जा सकती है।
मध्यप्रदेश में भी टिकट के लिए मारामारी है और इसी के चलते कांग्रेस के एक नेता ने आत्मदाह की भी कोशिश की। बताया जा रहा है कि ग्वालियर में कांग्रेस के पूर्व जिला मंत्री प्रेम सिंह कुशवाहा ने टिकट न मिलने के कारण आत्मदाह की कोशिश की। उन्होंने घर में चूहे मारने वाली दवाई खा ली।
नेता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कांग्रेस के पूर्व जिला मंत्री प्रेम सिंह कुशवाहा टिकट कटने से नाराज थे। उन्होंने कांग्रेस से टिकट पाने के लिए जी जान कोशिश की थी लेकिन उनको टिकट नहीं मिला जिससे नाराज होकर नेता ने ग्वालियर में जहर खा लिया। उन्होंने माधवराव सिंधिया की मूर्ति के सामने चूहे मारने वाली दवा खा ली जिससे उनकी हालत बिगड़ गई। इस घटना के बाद यहां भारी हड़कंप मच गया और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद उनके समर्थकों ने जमकर बवाल काटा और सिंधिया के पोस्टर भी फाड़ डाले।
प्रेम सिंह कुशवाह ग्वालियर दक्षिण और ग्वालियर पूर्व विधानसभा से टिकट मांग रहे थे, लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी। ग्वालियर दक्षिण से प्रवीण पाठक को टिकट देने के एलान के साथ ही उनकी आखिरी भी उम्मीद खत्म हो गई।
प्रेमसिंह ने कहा कि वो पिछले 46 साल से पार्टी की सेवा कर रहे है।
आत्महत्या का प्रयास करने से पहले प्रेमसिंह ने कहा कि वो बहुत दुखी है, 5 दिनों से मुझे नींद नहीं आ रही। मुझे समझ नहीं आ रहा कि मै क्या करूँ ? दुखी प्रेमसिंह ने कहा कि इसलिए मै आत्महत्या करने के लिए चूहे मारने की गोलियां खा रहा हूँ। जहर खाते ही प्रेमसिंह की हालत बिगड़ने लगी तो नजदीक खड़े समर्थकों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया जहाँ उनका इलाज किया जा रहा है।
टिकट नहीं मिलने से नाराज कुशवाह ने अपने समर्थकों के साथ जयनिवास पैलेस के बाहर धरना भी दिया था लेकिन उनकी नहीं सुनी गई। उनका आरोप था कि पार्टी बाहरी लोगों को टिकट दे रही है। अंत में व्यथित होकर उन्होंने जहर खा लिया।