हर कोई अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहा है तो राहुल गांधी कर्नाटक की जीत पर आश्वस्त नज़र आ रहे हैं। राहुल गांधी के मुताबिक कर्नाटक के सीएम सिद्धरमैया ने कर्नाटक की जनता के लिए काफी काम किया है इसीलिए कर्नाटक की जनता एक बार फिर सिद्धरमैया पर अपना विश्वास जता रही है।
“इसी के चलते राहुल गांधी ने कहा कि अगर 2019 में हम लोकसभा चुनाव जीते तो मैं प्रधानमंत्री बन सकता हूँ।”
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव जीतने के लिए भ्रष्ट नेता को सीएम उम्मीदवार बनाया है। बेंगलुरु में पत्रकारों से बात करते हुए राहुल ने कहा कि रेड्डी परिवार को आठ लोगों क्यों टिकट दिया गया। पीएम मोदी ने चार साल में किसानों के लिए कुछ नहीं किया। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री ने युवाओं से किए वादे पूरे नहीं किए है। पीएम ने कर्नाटक के युवाओं से रोजगार छीन लिए। राहुल ने मोदी के अलावा बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर भी निशाना साधा है।
2019 में जीता तो बन सकता हूं प्रधानमंत्री – राहुल गांधी
उन्होंने अमित शाह को हत्या का आरोपी बताया है। 2019 में प्रधानमंत्री बनने के सवाल पर राहुल ने जवाब दिया कि यदि 2019 में कांग्रेस जीती तों मैं पीएम बनूंगा। राहुल के इस बयान से यह तय हो गया कि कांग्रेस लोकसभा चुनाव की तैयारी पूरी तरह जुट गई है। संभवत: राहुल गांधी ने पहली बार प्रधानमंत्री पद को लेकर सार्वजनिक रूप से इस तरह का बयान दिया है। बेंगलुरु में पत्रकारों से बात करते हुए राहुल ने बीजेपी से सवाल किया है कि ऐसे इंसान को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार क्यों बनाया गया है, जिसके नाम कई बार जेल जाने का रेकॉर्ड है।
राहुल ने कहा कि जब विचारधारा की लड़ाई होती है तो सभी को एक साथ आना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर आज तीन पार्टियां एक साथ हो जाती हैं तो बीजेपी को पांच सीट भी नहीं मिलेंगी। राहुल ने कहा कि जहां पर बीजेपी और कांग्रेस का सीधा मुकाबला होगा वहां पर ही प्रमुख राजनीतिक लड़ाई होगी। कांग्रेस अध्यक्ष बोले कि कुछ राज्यों में हम अपनी रणनीति पर काम करते हैं तो शायद ही कांग्रेस को 2014 जैसे नतीजे देखने को मिले। उन्होंने कहा कि आप देखिएगा कि 2019 में मेरा राजनीतिक विश्लेषण सही साबित होगा और नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे।
****
ख़बर 24 एक्सप्रेस