काला हिरण शिकार मामले में जैसे ही सलमान खान की सजा का ऐलान हुआ वैसे ही विश्नोई समाज में खुशी की लहर दौड़ गयी। बता दें कि सजा के ऐलान के बाद विश्नोई समाज ने न केवल खुशी जाहिर की बल्कि खुशी में फटाखे फोड़े और मिठाईयां बांटी।
बता दें कि सलमान कोर्ट के फैसले के जैसे ही बाहर निकले, उनके समर्थकों का हुजूम उन्हें देखने के लिए उमड़ पड़ा। लेकिन दूसरी ओर सजा दिलाने के लिए सालों से प्रयासरत विश्नोई समाज खुशी से झूम उठा, सलमान खान को 5 साल की सजा की घोषणा होते ही कोर्ट परिसर में बड़ी संख्या में मौजूद विश्नोई समाज के लोगों ने नारेबाजी की। इसके बाद जमकर पटाखे फोड़े और एक-दूसरे को मिठाई खिलाई।
गौरतलब है कि 1998 काला हिरण शिकार प्रकरण में मुख्य आरोपी सलमान खान को सजा मिलने से उनके फैंस निराश हैं वहीं विश्नोई समाज के लोगों में काला हिरण शिकार प्रकरण के फैसले को लेकर बड़ी उत्सुकता थी। इस कारण वे सुबह से बड़ी संख्या में कोर्ट परिसर में मौजूद थे।
ऐसा कहा जाता है कि सलमान खान के सलाखों के पीछे विश्नोई समाज ही है यह समाज पशु एवं वन संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध माना जाता है. विश्नोई समाज के लोग हिरणों को अपने बच्चों से ज्यादा प्यार करते हैं इतना ही नहीं इस समुदाय की महिलाएं हिरणों को स्तनपान तक कराती हैं। यह परंपरा लगभग 500 साल पुरानी मानी जाती है।
बुधवार को काला हिरण शिकार मामले में कोर्ट ने सलमान को दोषी करार देते हुए 5 साल की सजा सुनाई थी। इसी मामले में सैफ अली खान, नीलम, तब्बू और सोनाली को बरी कर दिया।
“आज सलमान खान की जमानत याचिका पर सुनवाई थी जिस पर शनिवार को फैसला आएगा।”
गौरतलब है कि काला हिरण शिकार केस में पांच साल की सजा होने के बाद अभिनेता सलमान खान को जोधपुर की सेंट्रल जेल के बैरक नंबर 2 में रखा गया है। जेल में सलमान खान कैदी नंबर 106 हैं।
***********
रिपोर्ट: जगदीश जी तेली
ख़बर 24 एक्सप्रेस