रिपोर्ट: आयुष पटेल
बदायूँ ,यूपी
यूपी में बदमाशों के हौसले किस कदर बुलंद हैं यह इस खबर को पढ़कर अंदाजा लगाया जा सकता है। यूपी अपराधों के मामले में नं0 1 बनता जा रहा है। यहां न तो महिलाएं ही सुरक्षित हैं और न ही बच्चे। आये दिन कुछ न कुछ खबर सुनने को मिल जाती है।
ऐसी ही एक खबर बदायूँ जिले से आ रही है जहां एक लड़की के साथ उसी के गांव के युवक ने हैवानियत को अंजाम दिया है।
मामला थाना दातागंज के गांव शाहजहांपुर का है रूपदेवी (काल्पनिक नाम) उम्र 16 साल शनिवार दोपहर 12 बजे नदी किनारे शौच करने गयी थी। वही घात लगाए बैठे गांव का ही नन्हे उर्फ आर्येन्दृ पुत्र रामदीन ने दबोच लिया और फिर तमंचे के बल पर बलात्कार किया लडकी के शोर मचाने पर लडकी कि माँ और भाई व गांव के अन्य लोग वहा पहुंचे तब तक आरोपी वहा से भाग गया।
पीड़ित लड़की ने बताया कि आरोपी नन्हे उर्फ आर्येन्दृ पहले भी दो बार तमंचे के बल पर बलात्कार कर चुका है और परिजनो को बताने पर पुरे परिवार को जान से मारने की धमकी देता था इस वजह से पीड़ित चुपचाप जुल्म सहती रही आरोपी नन्हे उर्फ आर्येन्दृ बहुत ही शातिर और अपराधी प्रवर्ति का व्यक्ति है।
पीड़िता के पिता ने इस मामले को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को लिखित प्रार्थना पत्र दिया है फिलहाल उच्च पुलिस अधिकारीयो ने कार्रवाई का आश्वासन तो दिया है अब देखना यह होगा कि उक्त मामले मे कोई कार्रवाई होगी या मामले में लीपापोती करके ठंडे बस्ते मे डाल दिया जायेगा।।
****
रिपोर्ट, आयुष पटेल
बदायू यूपी