बजट पास है या फेल, यह शेयर बाजार ने 839 अंक गिरकर बता दिया है। सदन में आम बजट पेश करने के एक दिन बाद शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार के कारोबार में भारी गिरावट देखने को मिली। शेयर मार्केट में दिनभर गिरावट का रुख रहा। सेंसेक्स 839.91 अंक लुढक़र 35066.75 और निफ्टी 256.30 अंक लुढक़र 10,760.60 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में 2.34 प्रतिशत और निफ्टी में 2.33 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। बताया जा रहा है कि अगस्त 2017 के बाद पहली बार मार्केट इतना नीचे गया है।
दरअसल, बाजार में यह गिरावट वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा गुरुवार को आम बजट में दीर्घकालीन पूंजीगत लाभ पर कर लगाने की वजह से है। इसकी वजह से एक लाख रुपये से अधिक वाले शेयरों से कमाई करने पर अब पहले की तुलना में 10 फीसदी कर देना पड़ेगा।
दोपहर 12.07 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों वाले सूचकांक सेंसेक्स में दोपहर 12.08 बजे 533.68 अंकों की गिरावट के साथ 35,372.98 जबकि निफ्टी भी लगभग इसी समय 150.35 अंकों की गिरावट के साथ 10,866.5 पर कारोबार कर रहे हैं।
इससे पहले सेंसेक्स सुबह 199.06 अंकों की गिरावट के साथ 35,707.60 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 78.7 अंकों की गिरावट के साथ 10,938.20 पर खुला था।
Khabar 24 is the best news because it always gives true news and we have full faith in it. First of all, news comes khabar 24 News and again news in Hindustan again in another channel, so we would like to have khabar 24 news too much.