बसपा विधायक मुख्तार अंसारी व उनकी पत्नी अफसा अंसारी की बाँदा जेल में दिल का दौरा पड़ने को खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि मुख्तार व उनकी पत्नी को दिल का दौरा पड़ा है। दोनों को आनन फानन में बाँदा के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया लेकिन दोनों की हालत बिगड़ने पर उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि बाहुबली विधायक की पत्नी अफसा अंसारी उनसे मिलने बांदा जेल गयी थीं। दोनों ने चाय पी और उसके बाद दोनों की ही तबियत खराब होने लगी जैसे ही उनके समर्थको को पता चला तो वो दोनों को लेकर बाँदा के ट्रामा सेंटर लेकर पहुँचे लेकिन दोनों को हालत में कोई सुधार नहीं आया जिसके बाद मुख्तार अंसारी व उनकी पत्नी को लखनऊ रेफर कर दिया।
“लेकिन पुलिस की थ्योरी कुछ और ही बता रही है। समर्थक कुछ और कह रहे हैं।”
पुलिस के मुताबिक बसपा के विधायक मुख्तार अंसारी काे बांदा जेल में दिल का दौरा पड़ा है, उनकी पत्नी अफसा अंसारी उनसे मिलने गई हुई थीं तभी बातचीत के दौरान मुख्तार का हार्ट अटैक हुआ ये देखकर उनकी पत्नी को भी हार्ट अटैक हो गया। मुख्तार कई दिनों से बीमार भी चल रहे थे।
पुलिस के मुताबिक दिल का दौरा पड़ने पर दाेनाें काे ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था। पर हालत बिगड़ने के बाद उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया। इस दौरान उनसे मुलाकात करने आई उनकी पत्नी को भी हार्ट अटैक आ गया। दोनों को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अानन फानन में उनके करीबियाें ने उन्हें ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया लेकिन दाेनाे की हालत में काेई सुधार नजर ना अाने के बाद लखनऊ रेफर कर दिया गया है। डाॅ केएल पांडेय ने बताया कि दाेनाें के सीने में दर्द उठा था।
“पूर्वी उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता और विधायक मुख्तार अंसारी जेल में सजा काट रहे हैं।”
लेकिन समर्थको की मानें थ्योरी को मानें तो दाेनाें काे गंभीर चाेटें अाई हैं। समर्थकों का कहना है कि दोनों ने जेल में चाय पी जिसके बाद दोनों की हालत बिगड़ी। उनके समर्थक शक जाहिर कर रहे हैं कि उनकी चाय में कोई विषैला पदार्थ था जिसकी वजह से विधायक और उनकी पत्नी की तबियत खराब हुई।
“जांच में अगर एेसा कुछ सामने अाता है ताे बांदा जेल प्रशासन भी जांच के घेेरे में अाएगा।”
बता दें कि मुख्तार अंसारी साढ़े 8 महीने से बांदा जेल में बंद हैं। इससे पहले ऐसी खबरें आई थीं कि विधायक मुख्तार अंसारी को लखनऊ व आसपास की ही किसी जेल में शिफ्ट किया जा सकता है। ऐसा विधानसभा सत्र को देखते हुए किया जाने वाला कदम था। बाहुबली विधायक को इससे पहले उन्नाव जेल भी ले जाया गया था। यहीं से उन्हें हर रोज विधानसभा पहुंचाने का प्रबंध किया गया था।
***
Khabar 24 Express