Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / World / फिलीपींस के 4 मंजिला शॉपिंग मॉल में आग लगने से 37 लोगों की मौत कई गंभीर रूप से घायल

फिलीपींस के 4 मंजिला शॉपिंग मॉल में आग लगने से 37 लोगों की मौत कई गंभीर रूप से घायल

 

 

फिलीपींस से एक बड़ी खबर आ रही है। वहां एक शॉपिंग मॉल में दर्दनाक हादसा हुआ है। ये हिड्स मॉल में आग लगने की वजह से हुआ है। आग शनिवार को लगी थी जिसने भयानक रूप ले लिया और इस आग को चपेट में बहुत सारे लोग आ गए।

आग ने ले लिया था विकराल रूप समय से रेस्क्यू ना होने की वजह से ज्यादा लोग इसकी चपेट में आ गए

 

बीबीसी के मुताबिक लोकल अधिकारियों ने बताया कि 4 मंजिला शॉपिंग मॉल में लगी आग से अब तक 37 लोगों के मारे जाने की खबर है। अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।

 

आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। पहली नज़र में यह साजिश लग रही है। फिलीपींस आतंकियों के निशाने पर रह है।

राष्ट्रपति रॉड्रिगो ड्यूटेटे और रोमन कैथोलिक चर्च के अधिकारियों ने घटनास्थल का शनिवार को जायजा लिया और आग में फंसे लोगों के परिजनों से ईश्वर की प्रार्थना करने की अपील की। मॉल के मार्केटिंग मैनेजर जन्ना अब्दुल्ला मुतालिब ने बताया कि आग शनिवार सुबह तीसरी मंजिल पर लगी थी, जहां कपड़े और फर्नीचर बेचने के लिए रखे गए थे।

 

***

 

World News

Khabar24 Express

Check Also

Nagpur हिंसा के ऊपर Chandrashekhar Bawankule ने की ये अपील

नागपुर में अफवाह के बाद जिस तरह की आग लगी उससे हर कोई हैरान है। …

Leave a Reply