Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / 2000 रुपये का नोट हो सकता है बंद तो 2जी घोटाले पर अदालत के फैसले और नेताओं की प्रतिक्रिया समेत दोपहर की 10 बड़ी खबरें, सिर्फ ख़बर 24 एक्सप्रेस पर

2000 रुपये का नोट हो सकता है बंद तो 2जी घोटाले पर अदालत के फैसले और नेताओं की प्रतिक्रिया समेत दोपहर की 10 बड़ी खबरें, सिर्फ ख़बर 24 एक्सप्रेस पर

 

ख़बर24 एक्सप्रेस पर देश प्रदेश की  दोपहर की 10 सबसे बड़ी खबरें सभी एक साथ..

 

1. क्या बोगस निकला 1 लाख 76 हज़ार करोड़ का आरोप, अदालत ने कैसे बरी कर दिए सारे आरोपी?

 

यूपी 2 का सबसे बड़ा महाघोटाला आज एनडीए की सरकार में बोगस निकला, कोर्ट ने सभी आरोपियों को बरी किया। यूपीए के मंत्रियों पर 1 लाख 76 हज़ार करोड़ का यह आरोप लगा था जिसको भाजपा ने खूब भुनाया था लेकिन अब जब भाजपा की सरकार बनें लगभग 4 साल हो गए हैं ऐसे में सारे आरोपी बरी हो जाने सरकार की कमजोरी को बयां करता है।

2. 2 जी घोटाले में अदालत के फैसले के बाद पी. चिदंबरम की प्रतिक्रिया

2जी घोटाले में अदालत के फैसले के बाद पी. चिदंबरम ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार पर लगे इस बड़े घोटाले का आरोप था जो आज झूठा साबित हो गया। आज यह साबित हो गया कि पीएम मोदी ने देश से झूंठ बोला और उन्होंने इसको इतना बढ़ चढ़कर दिखाया कि जनता गुमराह हो गयी।

3. 2जी घोटाले के आरोपी ए. राजा और कनिमोझी की प्रतिक्रिया

ए. राजा और कनिमोझी 2जी महाघोटाले के आरोपी थे जिन्हें आज अदालत ने बरी कर दिया। फैसला उनके पक्ष में आने के बाद दोनों ने खुशी जाहिर की। इस पर ए. राजा कोर्ट और ने अपने समर्थकों का धन्यवाद किया। कनिमोझी ने कहा कि मैं उन सभी लोगों को धन्यवाद कहना चाहूंगी जो मेरे साथ खड़े रहे।

4. कांग्रेस सांसदों के जबर्दस्त हंगामे के बीच राज्यसभा दोपहर 2 बजे तक स्थगित

2जी घोटाले पर अदालत का फैसला आने के बाद कांग्रेस के संसादों ने भाजपा की केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। और उन्होंने प्रधानमंत्री से माफी की मांग की। कांग्रेस का आरोप था कि प्रधानमंत्री ने उनकी पार्टी को 2जी पर बदनाम किया है जबकि कोर्ट ने फैसला उनके पक्ष में सुनाया है। हंगामा इतना बढ़ गया कि उपसभापति महोदय वेंकैया नायडू ने राज्यसभा 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

5. 2जी केस में अदालत के फैसले के बाद वित्यमंत्री अरुण जेटली के तंज

वित्यमंत्री अरुण जेटली ने 2जी मामले पर कोर्ट के दिए फैसले पर सरकार का पक्ष रखा है। उन्होंने कहा कि 2जी आबंटन में गड़बड़ी हुई है, कोर्ट के फैसले को सर्टिफिकेट न समझें। कोर्ट ने भी नीलामी की प्रक्रिया को गलत माना है।
उन्होंने कहा कि बिना नीलामी के स्पेक्ट्रम के लाइसेंस दिए गए। हमने नीलामी की तो ज्यादा पैसे मिले। 2008 में 2001 की दर से लाइसेंस दिए गए। आपको बता दें कि 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले में पटियाला हाउस कोर्ट ने मुख्य आरोपी पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा और DMK सांसद कनिमोझी को राहत दी है।

 

6. 2 जी मामले पर सबीआई देगी अदालत के फैसले को चुनौती, जाएगी सुप्रीम कोर्ट

2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले में पटियाला हाउस कोर्ट ने मुख्य आरोपी पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा और DMK सांसद कनिमोझी को राहत दी है। अदालत ने इस मामले से जुड़े सभी आरोपियों को बरी कर दिया है। अदालत ने माना कि इस मामले को साबित करने के लिए जांच एजेंसी के पास पर्याप्त सूबूत नहीं हैं। वहीं सीबीआई इस मामले में कोर्ट के फैसले को चुनौती देगी। फैसले के खिलाफ सबीआई जल्द सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकती है।

7. 2 जी घोटाले को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बताया बीजेपी का प्रोपोगेंडा

2 जी घोटाले पर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने इसको बीजेपी का प्रोपोगेंडा बताया और साथ ही भाजपा पर खराब राजनीति करने का आरोप भी जड़ा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने उन्हें बेमतलब बदनाम किया और सत्ता हासिल करने के लिए ये प्रोपोगंडा रचा।

8. गुजरात और हिमाचल प्रदेश के सीएम के नाम पर भाजपा में माथापच्ची, कौन होगा सीएम इसके लिए कल हो सकता है फैसला

गुजरात और हिमाचल प्रदेश में बीजेपी की जीत के बाद अब तक मुख्यमंत्री पर सस्पेंस बना हुआ है। बीजेपी के सूत्रों के मुताबिक, गांधीनगर में शुक्रवार को नए विधायकों की बैठक होने जा रही है, जिसमें मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला हो सकता है। गुजरात के मुख्यमंत्री चुनने की जिम्मेदारी वित्त मंत्री अरुण जेटली और पार्टी महासचिव सरोज पांडे को सौंपी गई है।

9. रेत खनन नीति को लेकर आरजेडी का बिहार बंद, सड़कों पर आगजनी बस ट्रेनों में तोड़फोड़

बिहार सरकार द्वारा नई रेत खनन नीति वापस ले लिए जाने के बावजूद राष्ट्रीय जनता दल द्वारा इस नीति के विरोध में बुलाए गए एक दिन बिहार बंद का गुरुवार को वाहनों की आवाजाही पर व्यापक असर देखा जा रहा है। कई स्थानों पर बंद समर्थकों ने सडक़ों पर आगजनी कर रास्तों को अवरुद्ध कर दिया है और कई स्थानों पर ट्रेनें भी रोकी गई, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

10. तो क्या फिर से नोटबंदी होने जा रही है? 2000 का नोट जल्द हो सकता है बंद, सरकार कर सकती है बन्द करने का फैसला?

तो नोटबंदी के बाद फिर से एक बार नोटबंदी होने जा रही है? 1000 और 500 रुपये के पुराने नोट बन्द होने के बाद अब 2000 रुपये के नोट पर हथौड़ा चल सकता है।

सरकार की तरफ से एक बार फिर चौंकाने वाला फैसला और आ सकता है। सरकार 2000 के नोट को बंद करने पर विचार कर रही है। रिजर्व बैंक ने कहा है कि वह 2000 रुपये के नोट को वापस ले सकता है या उसकी छपाई बंद कर सकता है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में के हवाले से कहा गया है कि 2000 रुपये के नोट के लेनदेन में परेशानी को देखते हुए आरबीआई ने सावधानी बरतते हुए या तो उसकी छपाई बंद कर दी है। या बाजार में तरलता की स्थिति सामान्य होने के बाद सप्लाई कम कर दी है।

 

 

****

 

Khabar24 Express

+91 8368173148

 

 


Discover more from Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Check Also

भुसावळ विभागात तिकीट तपासणी मोहीमेला मोठे यश; तिकीटविना प्रवासावर प्रभावी नियंत्रण

Bhusawal Division Ticket Checking Mohimela Mothe Yash, Effective control of ticketless migration, khabar 24 Express

Leave a Reply