राहुल गांधी के अध्यक्ष बनने पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने उन्हें मुबारकबाद और शुभकामनाएं दी और कहा कि उनके अध्यक्ष बनने साथ कांग्रेस पार्टी को बड़ा प्रोत्साहन मिलेगा। कैप्टन ने कहा कि कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में उत्साह बढ़ेगा इससे पार्टी को नयी ताकत भी मिलेगी।
मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि राहुल गांधी की योग्य और गतिशील नेतृत्व अधीन कांग्रेस की न केवल बड़ी स्तर पर पुर्न उत्थान होगा बल्कि पार्टी का विशाल उत्थान भी होगा।
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि राहुल का करिश्मा और अपील उसकी बुद्धि और जिज्ञासा से मिल कर देश में कांग्रेस की सफलता के लिए आधार बनेगा जिसकी देश में कांग्रेस की पुन: उभारने के लिए ज़रूरत है। कैप्टन अमरिंदर ने कहा कि राहुल को पार्टी का प्रधान बनाए जाने साथ पार्टी में नये सिरे से उत्साह पैदा होगा। कांग्रेस में नौजवान नेता के आने से नौजवानों को प्रेरणा मिलेगी और इसके नतीजे के तौर पर देश की प्रमुख राजनैतिक पार्टी के तौर पर कांग्रेस का फिर उत्थान होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के मज़बूत होने से ही धर्मनिरपक्षता और लोकतांत्रिक सिद्धातोंं को बचाये रखने में मदद मिलेगी।
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि राहुल गांधी बिना मुकाबले के पार्टी के प्रधान बने हैं जिससे इस नौजवान नेता की न केवल देश में बल्कि देश से बाहर भी बढ़ती लोकप्रियता की अभिव्यक्ति है। उन्होंने कहा कि गुजरात में हाल ही दौरान श्री राहुल गांधी को बहुत प्रोत्साहन मिला है जहाँ उन्होंने ने जबरदस्त चुनाव प्रचार किया है। इससे वर्ष 2019 की आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के नेतृत्व करने के लिए सही चुनाव होने के तथ्यों की भी पुष्टि होती है।
कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि वास्तव में आगामी लोकसभा चुनावो में राहुल गांधी को प्रधान मंत्री पद के लिए उम्मीदवार के तौर पर पेश करने से पार्टी को बेहद लाभ मिलेगा। उनके आधुनिक दृष्टिकोण, पार्टी नेताओं, वर्करोंं और सदस्यों को अपने साथ लेकर चलने की सामर्थ्य और ज़मीनी संपर्क बढ़ाने जैसी ख़ासियत लोकसभा चुनावों में कांग्रेस की जीत का नेतृत्व करेगी।