गुजरात में दूसरे व अंतिम चरण के मतदान 14 दिसंबर को होने हैं इसके लिए सभी नेता अपनी-अपनी जोर आजमाइश में लगे हुए हैं। आज पीएम मोदी और राहुल गांधी ने इसी बाबत एहमदबाद में रोड शो के लिए इजाजत मांगी थी लेकिन सुरक्षा कारणों से दोनों के रोड शो को इजाजत नहीं दी जा सकी।
लेकिन हार्दिक पटेल ने एक कदम आगे बढ़कर बिना इजाजत ही रोड शो कर डाला। हार्दिक के इस रोड में जबरदस्त भीड़ देखने को मिली।
इस रोड़ शो में बड़ी संख्या में कार और बाइक सवार मौजूद थे। सूत्रों की मानें तो हार्दिक पटेल के इस रोड शो में 200 कार सवार और करीब 2000 बाइकर्स ने इसमें हिस्सा लिया। सडकों पर भी जन सैलाब देखने को मिला। हार्दिक के रोड शो में तकरीबन 1 लाख लोगों ने हिस्सा लिया होगा।
जानकारी के मुताबिक आई बी ने भी हमले की आशंका जताई है। शुरूआती जानकारी के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार को रोड शो करने वाले थे।वहीं राहुल भी रोड शो कर अपनी ताकत दिखाने चाह रहे थे लेकिन सुरक्षा कारणों से ये अब संभव नहीं हो पाएगा।
बता दें कि 14 दिसंबर को दूसरे चरण के लिए वोटिंग होगी। इसमें 14 जिलों की 93 सीटों पर वोट डाले जाएंगे।नतीजे 18 दिसंबर को आएंगे।