पहले चरण में 19 जिलों की 89 सीटों पर वोट डाले गए। ईवीएम में खराबी की शिकायतों के बीच बडी संख्या में मतदाताओं को मतदान केंद्रों के बाहर देखा गया है। 89 सीटों के लिए लगभग 68 फीसदी वोटिंग हुई। आपको बता दें कि दूसरे और अंतिम चरण के लिए 14 दिसंबर को वोटिंग होगी।
इस चरण में कुल 977 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनकी किस्मत का फैसला 2 करोड़ 12 लाख वोटर्स करेंगे। मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष जीतू वघानी, मंत्री बाबू बोखिरिया और कांग्रेस के दिग्गज नेता अर्जुन मोढवाडिया सहित कई सियासी दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है।
इस बीच पोरबंदर विधानसभा क्षेत्र से चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। दरअसल, पोरबंदर के ठक्कर प्लॉट बूथ पर ईवीएम में कुछ गड़बड़ी की शिकायत की गई। शिकायत की गई कि ईवीएम ब्लूटूथ से कनेक्ट है। जैसे ही बूथ पर ये समस्या देखने को मिली, वहां चुनाव आयोग की टीम को बुलाया गया। जिसके बाद उसकी जांच की गई। हालांकि, अभी तक जांच रिपोर्ट सामने नहीं आ पाई है।
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने जनता से गुजरात चुनाव में ज्यादा वोटिंग की अपील की। उन्होंने ट्वीट किया, मतदाताओं की भागीदारी लोकतंत्र की आत्मा होती है। गुजरात चुनाव में पहली बार वोट डाल रहे युवा साथियों का बहुत स्वागत और अभिनन्दन। गुजरात की जनता से अपील है कि भारी संख्या में मतदान कर लोकतंत्र के इस पर्व को सफल बनाएं।
इन 19 जिलों की 89 सीटें-
इस चरण में गुजरात के कच्छ, सुरेंद्रनगर, मोराबी, राजकोट, जामनगर, देवभूमि, द्वारका, पोरबंदर, जूनागढ़, गिर सोमनाथ, अमरोली, भावनगर, बोटाड, नर्मदा, भरूच, सूरत, तापी, डांग, नवसारी और वलसाड जिले की 89 विधानसभा सीटें हैं।