Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / ख़बर 24 एक्सप्रेस की खबर का असर: बाबा साहेब डॉ० भीमराव अम्बेडकर पर अभद्र टिप्पणी मामले में कुमार विश्वास के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर

ख़बर 24 एक्सप्रेस की खबर का असर: बाबा साहेब डॉ० भीमराव अम्बेडकर पर अभद्र टिप्पणी मामले में कुमार विश्वास के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर

 

 

कुमार विश्वास अपने नौसिखये, बड़बोलेपन की वजह से अब मुसीबत में फंस सकते हैं। कुमार ने हाल ही में बाबा साहेब अम्बेडकर पर अभद्र टिप्पणी की थी। जिसके आरोप में कुमार विश्वास पर एफआईआर दर्ज हो गयी है।

आपको बता दें कि कुमार विश्वास ने राजस्थान में एक कार्यक्रम के दौरान बाबा साहब डॉ० भीमराव अंबेडकर के खिलाफ अभद्र और अपमानजनक टिप्पणी की थी।

इसके बाद डॉ०भीमराव अंबेडकर जन्मोत्सव समिति जनपद बुलंदशहर, समता सैनिक दल बुलन्दशहर यूनिट और कई बहुजन सामाजिक संगठन कुमार विश्वास के विरोध में लामबंद हो गए थे।
बाबा साहेब डॉo भीमराव अम्बेडकर पर विवादित बोलों के विरोध में कल रविवार बुलंदशहर जनपद के सभी बहुजन संगठन काला आम चौराहा स्थित राजेबाबू पार्क में उपस्थित हुए और FIR दर्ज कराने के लिए तहरीर भी दी।

पुलिस ने जल्द एफआईआर करने एवं जांच के बाद उचित कार्रवाई करने का भरोसा भी दिया था, लेकिन सामाजिक संगठनों का दबाव और मीडिया का प्रेशर बढ़ने के बाद बुलंदशहर पुलिस प्रशासन ने कुमार विश्वास के खिलाफ अभद्र, जातिवादी टिप्पणी करने, लोगों की भावनाओं को भड़काने और शांति भंग करने के आरोप में एफआईआर दर्ज कर ली।

पुरानी ख़बर पढ़ने के किये यहाँ क्लिक करें

 

डॉ०भीमराव अंबेडकर जन्मोत्सव समिति के सचिव एडवोकेट हर्ष उदयचंद्रा ने कुमार विश्वास के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने पर इसको लोगों की जीत बताया साथ ही उन्होंने कहा कि ख़बर24 एक्सप्रेस ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया जिसकी वजह से प्रशासन पर दबाव बना और कुमार विश्वास के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई।
हर्ष उदयचंद्रा ने कहा कि कुमार विश्वास ने जनभावनाओं को ठेस पहुंचाई है। बाबा साहेब ने पिछड़े, अति पिछड़े, गरीब तबके के लोगों को सम्मान और समान अधिकार दिलाने के लिए एक लंबी लड़ाई लड़ी थी, जिसमें वो सफल हुए और गरीब, दबे कुचले लोगों को समान रूप से जीने के अधिकार मिले।
ऐसे मसीहा के लिए किसी भी तरह की अशोभनीय टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि कुमार विश्वास को इसके लिए कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

कुमार विश्वास के खिलाफ ज्ञापन सौंपते वक़्त संजीव कुमार गौतम ज़िला अध्यक्ष समता सैनिक दल बुलन्दशहर, मनोज बौद्ध प्रधान महा सचिव समता सैनिक दल, इंदरजीत सरदार ज़िला उपाध्यक्ष समता सैनिक दल, खुर्जा विधान सभा अध्यक्ष सौरभ सागर, उदयभान, एड्वोकेट प्रदीप कुमार अशोक, राजेन्द्र, महेश कुमार एड्वोकेट, कपिल प्रेम गौतम, पिंटू प्रधान रिवाड़ा, राहुल सिंह, धर्म सिंह वरिष्ठ कांग्रेसी नेता, कार्यक्रम के सयोजक ज़िला मीडिया प्राभरी(पुष्पेंन्द्र जाटव)समता सैनिक दल आदि उपस्थित थे।

 

****

 

ख़बर 24 एक्सप्रेस


Discover more from Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Check Also

आरपीएफ द्वारा बडनेरा, मलकापुर, अकोला और बुरहानपुर में व्यापक जनजागरूकता अभियान

आरपीएफ द्वारा बडनेरा, मलकापुर, अकोला और बुरहानपुर में व्यापक जनजागरूकता अभियान

Leave a Reply