Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / मुंबई के सांताक्रूज इलाके में बिना नोटिस बीएमसी ने तोड़ डाले सैंकड़ों आशियाने, हज़ारों लोग बेघर

मुंबई के सांताक्रूज इलाके में बिना नोटिस बीएमसी ने तोड़ डाले सैंकड़ों आशियाने, हज़ारों लोग बेघर

 

 

 

मुम्बई के सांताक्रूज इलाके में आज बीएमसी का बुलडोजर क्या चला हज़ारों जिंदगियां सड़क पर आ गईं। घटना मुम्बई के सांताक्रूज के वकोला इलाके की है जहां बीएमसी अवैध मकानों पर हथौड़ा चला रही है। लेकिन लोगों का आरोप है कि बीएमसी की तरफ से पहले कोई नोटिस नहीं मिला।
लोगों का आरोप है कि बीएमसी वाले भारी पुलिसबल के साथ बुलडोजर लेकर आ गए और उनके मकानों को तोड़ना शुरू कर दिया जबकि उनको सामान तक निकालने का मौका नहीं दिया।

बीएमसी के लोगों के भारी पुलिस बल के साथ आये उन्होंने किसी भी मीडिया वाले को अंदर जाने की या फ़ोटो खींचने की इजाजत तक नहीं दी। इस बस्ती में ज्यादातर लोग साउथ इंडिया, राजस्थान, एमपी, यूपी और कुछ बिहार के लोग हैं, महाराष्ट्र के बहुत कम लोग इस बस्ती में रहते हैं।
स्थानीय निवासियों से जब हमारे संवाददाता ने बातचीत की तो लोगों का दर्द आंसू बनकर सामने आया। वहाँ के लोग अपनी आंखों में आँसू भरकर अपना दुःख बयान कर रहे थे उनका आरोप था कि वो कई सालों से यहाँ रह रहे हैं पक्के मकान बनाये हुए हैं, बीएमसी वाले आकर उनके मकानों पर हथौड़ा चला देंगे उन्हें इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था। लोगों के मुताबिक बीएमसी ने उन्हें वहां से कहीं और जाने का समय तक नहीं दिया। कम से कम एक नोटिस दिया होता तो कानूनी लड़ाई लड़ते या अपना इंतजाम करते।

जब ख़बर 24 एक्सप्रेस ने बीएमसी के अधिकारियों से इस बारे में बात करनी चाही तो उन्होंने बात करने से साफ इनकार कर दिया। इतना ही नहीं उन्होंने हमारी सुरक्षा का हवाला देकर हमें वहाँ से जाने को कहा।

वहाँ के लोगों का आरोप है कि बीएमसी वाले पुलिस के साथ मिलकर मीडिया को रोक रहे हैं ताकि हमारा दुःख सार्वजनिक ना हो सके। वहाँ लोगों ने कहा कि उन्होंने बड़ी संख्या में वोट बीजेपी को दिया था वोट देने को उन्हें ये सजा मिलेगी उन्हें इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था।

 

****

एक्सकलुसिव रिपोर्ट : ख़बर 24 एक्सप्रेस

Check Also

Nagpur हिंसा के ऊपर Chandrashekhar Bawankule ने की ये अपील

नागपुर में अफवाह के बाद जिस तरह की आग लगी उससे हर कोई हैरान है। …

Leave a Reply