Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Bollywood / भंसाली की फिल्म पद्मावती को लेकर करणी सेना ने आज बुलाई महासभा

भंसाली की फिल्म पद्मावती को लेकर करणी सेना ने आज बुलाई महासभा

 

 

संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसको लेकर करणी सेना ने आज गांधीनगर में महासभा बुलाई है। संजय लीला भंसाली ने अपनी फिल्म को लेकर एक वीडियो भी जारी किया था लेकिन उससे कोई फर्क नहीं पड़ा और वो तर्क भी लोगों के गले से नहीं उतर पाया।

संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती को लेकर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। देशभर के अलग-अलग हिस्सों में आज भी फिल्म के बैन की मांग को लेकर विवाद प्रदर्शन की तैयारी है। जयपुर, चित्तौडगढ, पटना सहित भोपाल में फिल्म पर काफी बवाल हो रहा है। आज गुजरात के गांधीनगर में इस फिल्म के विरोध में करणी सेना बडी सभा करेगा।

मेवाड़ के पूर्व राजघराने के सदस्य और पद्मिनी के वंशज विश्वराज सिंह का कहना है कि रानी पद्मिनी पर आधारित फिल्म ‘पद्मावती’ में इतिहास को तोड़ मरोड़ कर प्रस्तुत किया गया है जो स्वीकार नहीं है। रानी के वंशजों ने विरोध में प्रधानमंत्री को चिट्ठी भी लिखी है।

जयपुर के पूर्व राजघराने की सदस्य और भाजपा विधायक राजकुमारी दीया कुमारी ने फिल्म ‘पद्मावती‘ के रिलीज का विरोध करने के लिए जयपुर में गोविंद देव जी मंदिर से ‘हस्ताक्षर अभियान‘ की शुरुआत की।

अपने विवादित बयानों से चर्चा में रहने वाले हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा है कि वह इतिहास से छेड़छाड़ करने वाली फिल्म को रिलीज नहीं होने देंगे।

विरोध की खबरों के बीच राजस्थान के बूंदी से संजय लीला भंसाली के लिए राहत की खबर आई हैं। बूंदी राजघराने की महारानी मयूरी सिंह ने कहा, अभी फिल्म रिलीज़ नहीं हुई है, पहले फिल्म रिलीज़ हो और दर्शकों को दिखाई जाए। तभी इस बात का फैसला होग कि क्या सही है और क्या गलत है।

यूपी से भी फिल्म पद्मावती के लिए अच्छी खबर आई है। यूपी के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा, जब कोर्ट का ऑर्डर आ गया है तो फिर कोई राज्य हो कोई भी सरकार को और पद्मावती हो या कोई और फिल्म हो उसे संरक्षण दिया जाएगा।
विरोध करने वालों के मुताबिक फिल्म पद्मावती में इतिहास को तोड़ा मरोड़ा जा रहा है, अलाउद्दीन खिलजी का महिमामंडन किया जा रहा है। इनका आरोप है कि फिल्म में खिलजी और पद्मावती के बीच अंतरंग दृश्य दिखाया गया है।

फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली कह चुके हैं कि खिलजी और पद्मावती के बीच फिल्म में ऐसा कोई सीन नहीं है। फिल्म पद्मावती एक दिसंबर को रिलीज होनी है और अभी तक उसे सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट नहीं मिला है, अब ये देखना दिलचस्प होगा कि इतने विरोध के बाद फिल्म रिलीज हो पाती है या नहीं।

Follow us :

Check Also

Nidhi Nautiyal, की फिल्म “Zehan” Zee5 पर रिलीज, लोगों बोले अच्छी फिल्म है

निधि नौटियाल (Nidhi Nautiyal) की मूवी जहन (Zehan) ओटीटी Zee5 पर रिलीज हो चुकी है। …

Leave a Reply

error

Enjoy khabar 24 Express? Please spread the word :)

RSS
Follow by Email
YouTube
YouTube
Pinterest
Pinterest
fb-share-icon
LinkedIn
LinkedIn
Share
Instagram
Telegram
WhatsApp