दिल्ली एयरपोर्ट पर रनवे बंद होने की वजह से यात्रियों को जो परेशानियों का सामना उठाना पड़ रहा था वो अब नहीं होगा। बंद रनवे को कल खोल दिया गया है।
आपको बता दें कि रनवे बन्द होने की वजह से फ्लाइट्स 1-2 घंटे लेट हो रही थीं लेकिन अब ये समस्या कल से खत्म हो गयी है।
मेंटेनेंस के काम की वजह से तीन दिन पहले फ्लाइट ऑपरेशंस के लिए पूरी तरह बंद किए गए दिल्ली एयरपोर्ट के रनवे नंबर 11-29 को शुक्रवार से एक बार फिर खोल दिया गया है।
मेंटेनेंस का काम कर रही दिल्ली इंटरनैशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) के प्रवक्ता से मिली जानकारी के मुताबिक इस रनवे के बंद होने और उसके ऊपर दिल्ली के आसमान पर खतरनाक स्तर का स्मॉग छा जाने की वजह से पिछले तीन दिनों से फ्लाइट ऑपरेशन खासा प्रभावित हो रहा था।
पहले दिन तो तकरीबन 300 फ्लाइट्स का ऑपरेशन इस वजह से प्रभावित हुआ था, क्योंकि रनवे के बंद होने से एयरफील्ड कपैसिटी 55-60 से घटकर 40-45 फ्लाइट्स प्रतिघंटे की रह गई थी। इसके कारण कई फ्लाइट्स को कैंसल, रीशेड्यूल और डायवर्ट भी करना पड़ा, जिसके चलते एयर पैसंजर्स को पिछले तीन दिनों से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।