कभी-कभी जल्दी सफलता पाने की चाहत में इंसान कुछ ऐसा कर गुज़रता है कि वो अपने साथ-साथ अपनों को भी ले डूबता है। हम एक ऐसी ही सच्ची घटना के बारे में बात कर रहे हैं। ये घटना है तमिलनाडु की जहाँ एक आईपीएस अधिकारी मुन्ना भाई बन बैठा। वो बिलकुल मुन्ना भाई की तर्ज़ पर ब्लूटूथ के जरिये नकल कर रहा था। और इन सबमें उसका साथ दे रही थी अधिकारी की पत्नी।
आईपीएस से आईएएस बनने की चाहत ने इस अधिकारी से ऐसी घिनोनी हरकत करवा दी कि खुद तो गया ही गया साथ अपनी पत्नी को ले गया। बताया जा रहा है कि आरोपी अधिकारी को जेल भेज दिया गया है जबकि नकल कराने में सहयोगी बनी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
आईपीएस अधिकारी की पहचान सफीर करीम के रूप में हुई है और वह वर्तमान में तिरुनेलवेल्ली जिले के सहायक पुलिस अधीक्षक के रूप में तैनात है। नकल के लिए वह अपने साथ गैजेट लाया था।
सूत्रों के मुताबिक, करीम को परीक्षा के दौरान कान में ब्लूटूथ लगाकर हैदराबाद में मौजूद अपनी पत्नी से संपर्क करते पाया गया। पुलिस ने करीम को हिरासत में लेकर पूछताछ करने के बाद उसे जेल भेज दिया है। वहीं हैदराबाद से उसकी पत्नी जॉयसी जॉय को गिरफ्तार कर लिया गया है।
आईपीएस अधिकारी के पास से कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसें भी मिली हैं। करीम परीक्षा के दौरान व्हॉटसेप पर पत्नी को सवाल भेज रहे थे और वो उन्हें कॉल के जरिये जवाब बता रहीं थीं। साल 2014 में करीम ने आईपीएस की परीक्षा पास की थी और उन्हें तमिलनाडु काडर मिला था।