राजस्थान के शाहपूरा में एक बहुत ही भयानक हादसा हुआ। पहले ट्रांसफार्मर में धमाका हुआ, फिर बिजली का तार टूटा इसके बाद खोलता तेल लोगों के ऊपर जा गिरा। इस हादसे की वजह से 2 मासूम बच्चों समेत 4 महिलाओं की मौत हो गयी जबकि कई गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
आपको बता दें कि हादसे की गंभीरता को देखते हुए सीएम वसुंधरा राजे आनन फानन में घटना स्थल पर पहुँची और घायलों को मदद दिलाने के लिए तत्परता दिखाई।
सूचना मिलते ही सीएमओ ने इस मामले में गंभीरता दिखाई, तो मंत्रियों से लेकर चिकित्सा, पुलिस, जिला प्रशासन, बिजली निगम के तमाम अधिकारी और सीनियर डॉक्टर्स की टीम में हलचल मच गई। सभी प्रदेश के सबसे बड़े एसएमएस हॉस्पिटल की ओर दौड़ पड़े।
शाहपुरा के खातोलाई गांव के पास गुर्जरों की ढाणी में आज दोपहर को बिजली के ट्रांसफार्मर में धमाका हो गया। शादी से पूर्व चाक-भात कार्यक्रम में शामिल होने आई महिलाओं व बच्चों पर गर्म तेल गिर गया और बिजली तार टूटने से भी करंट से कई लोग झुलस गए। हादसे में चार महिलाओं व दो मासूम बच्चों की मौत हो गई और हादसे में 22 घायल हो गए हैं।
10 की हालत अब भी गम्भीर, इलाज जारी
आनन-फानन में पुलिस जाब्ता अस्पताल परिसर में तैनात किया गया। सिविल डिफेंस और अस्पताल कर्मचारियों की टीम ने एसएमएस हॉस्पिटल के गेट पर मोर्चा संभाला और सायरन बजाते हुए घायलों को लेकर आई एंबुलेंस में मौजूद झुलसे लोगों को बर्न वार्ड तक पहुंचाया, जहां उनका उपचार शुरू हुआ।
हादसे की सूचना मिलने पर उर्जामंत्री पुष्पेंद्र सिंह, चिकित्सामंत्री कालीचरण सराफ, विधायक राव राजेंद्र सिंह, विधायक फूलचंद भिंडा मौके पर पहुंच गए। चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ के मुताबिक इस हादसे में 22 लोग गंभीर घायल हो गए थे। इनमें 18 घायलों को शाहपुरा से एसएमएस अस्पताल रैफर कर दिया गया। हादसे में दो बच्चे की उपचार के दौरान मौत हो गई। जबकि करीब 10 घायलों की हालत गंभीर है।