Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / हार्दिक पटेल की भाजपा को चेतावनी, अगर गिरफ्तार हुआ तो होगा बड़ा आंदोलन

हार्दिक पटेल की भाजपा को चेतावनी, अगर गिरफ्तार हुआ तो होगा बड़ा आंदोलन

 

गुजरात में जैसे ही चुनावों का ऐलान हुआ पार्टियों में नेताओं को लेकर खींचतान शुरू हो गयी। पाटीदार नेता हार्दिक पटेल की राहुल गांधी से मिलने की जैसे ही अटकलें लगीं बीजेपी के खेमें में बेचैनी बढ़ गयी। इसके बाद हार्दिक पटेल के खिलाफ विसनगर सेशन कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है। ज्ञातव्य है कि विसनगर सेशन कोर्ट ने बुधवार को हार्दिक पटेल, लालजी पटेल व अन्य के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए। यह वारंट वर्ष 2015 में बीजेपी विधायक ऋषिकेश पटेल के कार्यालय में तोडफोड करने के मामले में सुनवाई के दौरान कोर्ट में पेश ना होने पर जारी किया गया। इस मामले में हार्दिक पटेल का कहना है कि अगर उन्हें गिरफ्तार किया गया तो आंदोलन तेज होगा।

ज्ञातव्य है कि हार्दिक पटेल लगातार दो बार कोर्ट में पेश नहीं हुए। एक न्यूज चैनल से बात करते हुए हार्दिक पटेल ने कहा कि इसी केस में उन्हें पहले जमानत मिल चुकी है। हार्दिक ने कहा कि वे कोर्टकी कार्यवाही में उपस्थित नहीं हो पाए। हार्दिक ने कहा कि उनके खिलाफ ऐसे वक्त गैर जमानती वारंट जारी किए गए हैं, जब चुनाव की घोषणा हो चुकी है। साथ ही हार्दिक ने चैनल से कहा कि अगर उनको गिरफ्तार किया गया तो आंदोलन और तेज होगा।

साथ ही उन्होंने कहा कि इस आंदोलन में हमारे साथ लाखों हार्दिक हैं। हार्दिक ने कहा कि वे कोर्ट से उनका वारंट रद्द करने की अपील करेंगे। वहीं कांग्रेस के नेताओं के साथ मुलाकात पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस का एजेंट कौन है…मैं या पूरा पाटीदार समुदाय? बीजेपी साफ-साफ नहीं बोल रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि मैंने कई शीर्ष नेताओं से खुलेआम मुलाकात की है, लेकिन राहुल गांधी से नहीं मिला हूं. अब जल्द ही कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करूंगा।

Check Also

शिवजयंतीच्या दिनी डॉ.निलेश राणे यांचा मानाच्या शिवभूषण पुरस्काराने गौरव

भुसावळ (जि.जळगांव) येथे शिवजयंतीनिमित्त डॉ. निलेश राणे यांना त्यांच्या देश व परदेशातील उल्लेखनीय कार्याबद्दल मानाचा …

Leave a Reply