Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / लो जी दिल्ली के सीएम की कार कोई चोर चुरा ले गया

लो जी दिल्ली के सीएम की कार कोई चोर चुरा ले गया

 

 

दिल्ली में कौन कितना सुरक्षित है ये इस ख़बर से पता चल जाता है। आज दिल्ली के सबसे सुरक्षित इलाके से सीएम अरविंद केजरीवाल की कार को कोई चोर चुरा ले गया।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली के सीएम की वैगन-आर कार चोरी हो गयी। केजरीवाल की यह कार बुधवार रात सचिवालय के नजदीक से चोरी हुई है। केजरीवाल 2015 के विधानसभा चुनावों तक इस वैगन-आर कार का इस्तेमाल करते थे। केजरीवाल की आम आदमी की छवि से जुड़ चुकी नीले रंग की कार इन दिनों आप का एक कार्यकर्ता इस्तेमाल करता था।

कार चोरी के संबंध में थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, कार दिल्ली सचिवालय के बाहर खड़ी की गई थी। रात करीब एक बजे यह गायब हो गई। सॉफ्टवेयर इंजिनियर कुंदन शर्मा ने जनवरी 2013 में केजरीवाल को यह कार उपहार में दी थी।

Check Also

Nagpur Violence पर बड़ा खुलासा, इस प्लानिंग के साथ आए थे दंगाई

नागपुर की हिंसा इस कदर हिंसक रूप धारण कर लेगी किसी ने सोचा तक नहीं …

Leave a Reply