Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / बुलेट ट्रेन के भारत में दर्दनाक रेल हादसे!! रेलवे के फुटओवर ब्रिज पर भगदड़ से 22 लोगों की मौत 35 से ज्यादा घायल, रेल मंत्री ने दिए जांच के आदेश

बुलेट ट्रेन के भारत में दर्दनाक रेल हादसे!! रेलवे के फुटओवर ब्रिज पर भगदड़ से 22 लोगों की मौत 35 से ज्यादा घायल, रेल मंत्री ने दिए जांच के आदेश

 

बुलेट ट्रेन के भारत में दर्दनाक रेल हादसा, ये शीर्षक हमने सरकार की आलोचना के लिए नहीं बल्कि ये बताने के लिए लिखा है कि भारत में हम बुलेट ट्रेन की बात कर रहे हैं लेकिन आमजन के लिए क्या सुविधा दे रहे हैं? क्या इन आमजन की सुरक्षा महज़ 5 लाख देकर खानापूर्ति करने की है? हम सभी लक्ज़री सुविधाओं से लैस बुलेट ट्रेन ला रहे हैं लेकिन भारत में जो अंग्रेजों के द्वारा रेलवे की व्यवस्था बनाई गई है हम उससे निकलने को बात नहीं कर रहे हैं। आये दिन ट्रेन हादसों से भी हम सबके नहीं लेते और एक के बाद एक हादसे होने देते हैं।
ऐसे ही हादसों में ये एक और दर्दनाक हादसा जुड़ गया।

मुम्बई में एक दर्दनाक हादसा हुआ है, इस हादसे में लगभग 22 लोगों की मौत और 35 से ज्यादा घायलों की संख्या बतायी जा रही है। हादसे की वजह अपवाह बतायी जा रही है। चश्मदीदों के मुताबिक किसी ने शोर मचा दिया कि शॉर्टशर्किट हुआ है और पुल टूटने वाला है इसे सुनकर अचानक से भगदड़ का माहौल बन गया। जबर्दस्त भीड़ के बीच लोग जान बचाकर भागने लगे। कई ओवर ब्रिज से कूद गए जिस वजह से वो बुरी तरह से तो घायल हुए ही उनका कूदना मौत की वजह भी बन गयी।

ये घटना मुंबई के एलफिंस्टन रेलवे स्टेशन पर हुई। बताया जा रहा है कि सुबह करीब 11 बजे भगदड़ मच गई। शुरुआती जानकारी के मुताबिक जबरदस्त भीड़ और अफवाह की वजह से ये भगदड़ मची।

मामले पर पीएम मोदी का बयान आ गया है। मोदी ने बताया कि घटना पर उनकी पूरी नजर बनी हुई है। मोदी ने बताया कि रेल मंत्री पीयूष गोयल फिलहाल मुंबई में ही हैं और हर संभव मदद दे रहे हैं। दूसरी ओर रेल मंत्री ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। वहीं महाराष्ट्र के मंत्री हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 5 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है।

घायलों की मदद के लिए रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं: चर्चगेट स्टेशन- 22039840, मुंबई सेंट्रल स्टेशन- 23051665 एलफिंस्टन रोड स्टेशन- 24301614

बताया जा रहा है कि सेंट्रल और वेस्टर्न लाइन को जोड़ने वाले पुल पर सुबह 9 से 11 के बीच हजारों की संख्या में लोग गुजरते हैं।

चश्मदीदों ने घटना के लिए रेलवे प्रशासन की बड़ी लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है। लोगों का कहना है कि त्योहार की वजह से पुल पर अक्सर भीड़ ज्यादा हो जाती है और आज बारिश भी हो रही थी। बारिश होने की वजह से यहां सीढ़ियों पर कीचड़ बढ़ गया था और बताया जा रहा है कि जैसे ही अफवाह फैली तो वहां मौजूद लोग भागने लगे। वे एक-दूसरे पर फिसलने लगे और इसी वजह से कई की मौत हो गई है।

स्टेशन पर हुई घटना के बाद शिवसेना ने केंद्र और फडणवीस सरकार पर तीखा हमला बोला है। शिवसेना के विधायक अजय चौधरी ने बुलेट ट्रेन पर तंज कसा और कहा कि सरकार को पहले आधारभूत सुविधाओं की व्यवस्था करनी चाहिए।

Follow us :

Check Also

कथित Dog Lovers ने जयेश देसाई को बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी

आजकल एनिमल लवर्स का ऐसा ट्रेंड चल गया है कि जरा कुछ हो जाये लोग …

Leave a Reply

error

Enjoy khabar 24 Express? Please spread the word :)

RSS
Follow by Email
YouTube
YouTube
Pinterest
Pinterest
fb-share-icon
LinkedIn
LinkedIn
Share
Instagram
Telegram
WhatsApp