Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / रेप के आरोप में एक बाबा और हत्थे चढ़ा, लेकिन पुलिस को देखते ही बाबा की बीमारी आ गयी बाहर….

रेप के आरोप में एक बाबा और हत्थे चढ़ा, लेकिन पुलिस को देखते ही बाबा की बीमारी आ गयी बाहर….

 

दुष्कर्म के आरोपों को झेलते ये बाबा ना जाने कहाँ जाकर रुकेंगे। अभी एक बाबा और पकड़ा गया है इन पर भी दुष्कर्म का आरोप लगा है। अब ये भी आसाराम, रामपाल, राम रहीम इत्यादि बाबाओं की लिस्ट में आ गए हैं।
इन बाबा का नाम भी इतना बड़ा है कि नाम लेते लेते सुबह से शाम हो जाये। हिन्दू धर्म के नाम पर ढोंग करते ये बाबा अपने काले कारनामों को बखूबी अंजाम देते हैं।
अपनी अय्याशियों की वजह से जेल में बंद बाबा अपने गुनाहों की दास्तान बता रहे हैं।

 

 

ये अलवर जिले के नामी बाबा जग्दगुरू रामानुजाचार्य स्वामी कौशलेंन्द्र प्रपन्नाहारी फलाहारी महाराज हैं। रामरहीम आसाराम की तरह इनके भी लाखों भक्त हैं।
इनके खिलाफ एक युवती ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है। मामला दर्ज होने के बाद बाबा बीमार हो गए और स्थानीय अस्पताल में भर्ती हो गए। फलाहारी महाराज का अलवर में दिव्य धाम के नाम से आश्रम है। यहां एक वेउ विद्यालय और मंदिर भी है। बाबा का छत्तीसगढ में भी आना जाना है। फलाहारी बाबा के भक्तों की संख्या काफी है।

छत्तीसगढ निवासी युवती जयपुर में रहकर लॉ की पढाई कर रही थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार बाबा की सिफारिश पर ही एक बडे वकील के साथ उसे इंटर्नशिप करने का अवसर प्राप्त हुआ और उसे मानदेय भी मिला। इस पर युवती के माता-पिता ने उन रुपयों को महाराज के चरणों में अर्पित करने के लिए कहा। जब युवती बाबा के आश्रम में पहुुंची तो बाबा ने उसे अकेले में बुलाया और दुष्कर्म करने लगा।

इस बीच बाबा का कोई चेला वहां आ गया और उसने कमरे का दरवाजा खटखटाया तो युवती वहां से बचकर निकल गई। बाबा ने युवती को धमकी दी कि अगर उसने इस बारे में किसी को बताया तो वह उसे जान से मार देगा। डरी-सहमी युवती भी चुपचाप लौट गई।
जब युवती ने राम रहीम का मामला टीवी पर देखा तो उसकी हिम्मत बढी और उसने अपने परिजन को इस बारे में जानकारी दी। साथ ही युवती ने बाबा के खिलाफ मामला दर्ज कराया। मामला दर्ज होते ही बाबा की तबियत बिगड गई और वह स्थानीय अस्पताल में भर्ती हो गया।

Check Also

Maharashtra: एक ऐसी महिला, जो पहले करती थी दोस्ती और इसके बाद जिस्म की आड़ में…. कर देती थी ये कांड

एक ऐसी महिला होती, जो पहले करती थी दोस्ती और इसके बाद जिस्म की आड़ में…. कर देती थी ये कांड

Leave a Reply