ये ऐसी ख़बर है जिस पर शायद ही किसी को यकीन आये। या हो सकता है ये ख़बर आप सबको काल्पनिक या हास्यपद लगे लेकिन ये सत्य है।
दरअसल एक ऐसा मामला सुनने में आया हैं ये पटना की खबर है जहां राम ने हनुमान जी को मंदिर खाली करने का नोटिस भेजा है। वैसे ये आपको कुछ काल्पनिक या फिल्मी लगा होगा क्योंकि अक्षय कुमार की फ़िल्म “ओहह माय गॉड” में आप सबको ऐसा देखने को मिला था। फिल्म ओ माई गॉड में अभिनेता परेश रावल प्राकृतिक आपदा के लिए भगवान को कोर्ट में पार्टी बनाते हैं। ठीक ऐसा ही एक मामला पटना में सामने आया है।
दरअसल, जिले के बिक्रम के सोन नहर अवर प्रमंडल के असपुरा गांव का है। यहां भगवान हनुमान को मंदिर खाली करने का नोटिस मिला है। नोटिस में कहा गया है कि आप मंदिर खाली कर दें, ऐसा न होने पर कार्रवाई होगी।
हनुमानजी को नोटिस भेजने वाले ‘राम’ हैं। दरअसल, पूरा मामला दो नामों के बीच उलझा हुआ है। हुनमानजी को नोटिस जारी करने वाले अधिकारी का नाम ही राम है।
बिक्रम के अवर प्रमंडल अधिकारी राम ने हनुमानजी को जल्द से जल्द मंदिर खाली करने का नोटिस दिया है। इसमें कहा गया है कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई एवं प्राथमिकी (FIR) दर्ज की जाएगी।
गौरतलब है कि बिक्रम प्रखंड के मुख्य नहर के बिक्रम लॉक से नीचे नहर व बांध है। आसपास की सरकारी जमीन पर कई लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है। इसी जमीन पर हनुमानजी का मंदिर भी है। यह मंदिर 40 साल पहले बना था। प्रशासन अब सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने की कोशिश कर रही है।