वंडरशेफ “कुक फॉर मी” प्रतियोगिता के लिए 100 से अधिक लोगों के किया आवदेन , 30 प्रतिभागी चुने गए फाइनल राउंड के लिए, 17 सितंबर की सुबह 11:30 बजे से शुरू होगा फाइनल राउंड
गुरुग्राम वालो को सुनहरा मौका मिल रहा है सेलिब्रिटी शेफ संजीव कपूर को अपने हांथो से बने व्यंजन परोसने का और अपनी अनोखी रेसेपी को शेयर करने का ! अपनी तरह का यह पहला आयोजन रविवार 17 सितंबर को सुबह 11 :30 बजे से शुरू होकर शाम 3:30 बजे तक वंडरशेफ स्टोर, SG47 , गैलरिया मार्किट, सेक्टर -30, डी एल एफ फेज IV, गुरुग्राम में होगा । कुकिंग कम्पटीशन के साथ इसी दिन गुरुग्राम में वंडरशेफ के नए स्टोर का भी लोकार्पण किया जाएगा।
इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण शेफ संजीव कपूर का कुकिंग कम्पटीशन ‘कुक फॉर मि कांटेस्ट हैं जिसका विजेता शेफ दवारा चुना जायेगा और साथ ही वंडरशेफ की तरफ से आकर्षित उपहार भी दिया जायेगा । इस प्रतियोगिता के लिए 100 से अधिक लोगो ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमे से 30 लोगों को फाइनल राउंड के लिए चुना गया है और ये खानसामा सुपर शेफ के लिए लाइव कुकिंग करेंगे ।
वंडरशेफ के मैनेजिंग डायरेक्टर रवि सक्सेना ने इसके बारे में बताते हुए कहा ” वंडरशेफ ने बेहद ही कम समय में हमारे देश में हैल्थी कुकवेयर श्रेणी मे अपनी एक अलग पहचान बना ली हैं । हमारा यही एकमात्र लक्ष्य है की लोगों का विश्वास वंडरशेफ पर इसी तरह बनाए रखें और इसे बिभिन्न प्रयोगों के माध्यम से और ज़्यादा बेहतर बना सकें। इस तरह के आयोजन का मकसद है की हम लोगों को हैल्थी और इनोवेटिव कुकिंग के तरीके बता सके जिससे वो अपने परिवार को एकदम फिट रख सके । हम लोग ऐसे हे उभरते हुए शेफ (खाना बनाने के शौक़ीन) लोगो को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौके दे रहे है जिन्होंने अपनी खूबियां अपने घर के किचन तक ही सीमित राखी हुई थी । रविवार के दिन इन लोगों के पास मौका है की वो खाना बनाने के अपने हुनर को दुनियां के सामने ला सकते है और साथ ही साथ मशहूर शेफ संजीव कपूर से सलाह-मशविरा भी कर सकते है”।