Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / मंत्री कोई भी बन जाये लेकिन रेल हादसे नहीं रुकेंगे… यकीन ना आये तो देख लीजिए

मंत्री कोई भी बन जाये लेकिन रेल हादसे नहीं रुकेंगे… यकीन ना आये तो देख लीजिए

 

 

भारतीय ट्रैन हादसों की ट्रेन है यहां मंत्री कितने भी बदल जाये लेकिन यहां रेल हादसे नहीं रुकेंगे..।
हम बात बुलेट ट्रेन की कर रहे हैं। नयी रेलों को लाने की बात कर रहे हैं लेकिन 100 साल से चली आ रही रेल व्यवस्था को दुरुस्त करने की बात नहीं कर रहे हैं।

 

दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस दिल्ली के मिंटो ब्रिज के पास पटरी से उतर गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रेन का इंजन और कोच पटरी से उतरा है। बताया जा रहा है कि बचाव दल मौके पर पहुंच गया। हालांकि, अभी तक किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है। पीआरओ ने इसे एक छोटा हादसा बताया है।

बता दें कि आज सुबह उत्तर प्रदेश के सोनभद्र इलाके में हावड़ा से जबलपुर जा रही शक्तिपुंज एक्सप्रेस के सात डिब्बे ओबरा डैम के पास पटरी से उतरे गए। यह घटना सुबह 6.15 बजे हुई थी। जो डिब्बे पटरी से उतरे उनमें एसी के चार, जनरल के दो और एसएलआर का एक डिब्बा था।

गौरतलब है कि बीते तीन हफ्तों में यह चार रेल हादसे हो चुके हैं। लगातार हो रहे रेल हादसों के बाद पूर्व रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने प्रधानमंत्री से मुलाकात कर इस्तीफा पेशकश की थी। हालांकि उस वक्त पीएम ने उन्हें इंतजार करने को कहा था।

तीसरे केंद्रीय कैबिनेट विस्तार में सरकार ने पीयूष गोयल को रेल मंत्रालय की कमान सौंपी है।

 

Check Also

Maharashtra: एक ऐसी महिला, जो पहले करती थी दोस्ती और इसके बाद जिस्म की आड़ में…. कर देती थी ये कांड

एक ऐसी महिला होती, जो पहले करती थी दोस्ती और इसके बाद जिस्म की आड़ में…. कर देती थी ये कांड

Leave a Reply