बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म “चांद के पार चलो” के डायरेक्टर मुस्तफ़ा इंजीनियर एक बार फिर अपनी धमाकेदार फ़िल्म लेकर आ रहे हैं।
मुस्तफ़ा ने ख़बर 24 एक्सप्रेस को बताया कि उनकी आने वाली फिल्म बड़ी खास होगी।
इसमें वो कुछ नए चेहरों को भी लेकर आ रहे हैं। उन्होंने अभी नामों की घोषणा करने से इनकार कर दिया। लेकिन मुस्तफ़ा इंजीनियर के मुताबिक अभी नामों पर विचार किया जा रहा है फाइनल होते ही खुलासा कर दिया जाएगा।
आपको बता दें कि मुस्तफ़ा इंजीनियर ने बॉलीवुड की कई फिल्मों के लिए अपना डायरेक्शन दिया है। साल 2004 में “कुछ कहा आपने” 2006 में आयी फ़िल्म “चाँद के पार चलो” थीं। “चाँद के पार चलो” एक सुपरहिट फिल्म रही जिसके गाने आजतक पसंद किए जाते हैं।
एक बड़े गैप के बाद मुस्तफ़ा फिर से कुछ नया करने की कोशिश कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि इस फ़िल्म के लिए वो कुछ अच्छे चेहरों को सामने लेकर आ रहे हैं।
मुस्तफ़ा इंजीनियर के मुताबिक ये फ़िल्म उनकी बाकी फिल्मों से बिलकुल अलग होगी, ये म्यूजिकल लव स्टोरी फिल्म होगी और इसका म्यूजिक अब तक का सबसे बेहतरीन म्यूजिक होगा।
उन्होंने कहा कि वो कुछ ही दिनों में पत्रकारों से रूबरू होंगे और उनके सामने फ़िल्म के नाम और उसकी कास्ट का खुलासा करेंगे।
******
ख़बर 24 एक्सप्रेस