राष्ट्रपति चुनाव के लिए मीरा पर राम की बढ़त, बस कुछ ही देर में जीत का ऐलान कर दिए जाएगा। वोटों की गिनती महज़ एक औपचरिकता भर है जीत तो बहुत पहले ही हो चुकी थी।
राष्ट्रपति चुनाव के लिए हुए मतदान की गिनती शुरू हो गई है। गिनती पूरी होने के बाद शाम पांच बजे विजेता की घोषणा कर दी जाएगी, इसके साथ ही देश को नया राष्ट्रपति मिल जाएगा। पहले चरण की मतगणना पूरी हो चुकी है, जिसमें रामनाथ कोविंद को कुल 60 हजार 683 वोट और मीरा कुमार को 22 हजार 941 वोट मिले।
जबकि दोपहर दो बजे तक हुई गिनती में रामनाथ कोविंद को कुल 4,79,585 और मीरा कुमार को 2,04,594 वोट मिले। इसके साथ ही रामनाथ कोविंद की जीत लगभग तय हो गई है। इसी के साथ रामनाथ कोविंद के गांव में अभी से जीत का जश्न शुरू हो गया है।