Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / उपराष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष के उम्मीदवार गोपालकृष्ण गांधी ने भी किया नामांकन दाखिल

उपराष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष के उम्मीदवार गोपालकृष्ण गांधी ने भी किया नामांकन दाखिल

 

महात्मा गांधी के पोते गोपालकृष्ण गांधी को विपक्ष ने उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना संयुक्त उम्मीदवार बनाया है। और आज गोपालकृष्ण गांधी ने अपना नामांकन भी दाखिल किया।

उपराष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार गोपालकृष्ण गांधी ने मंगलवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल व महात्मा गांधी के पोते गोपालकृष्ण को विपक्ष ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवार एम. वेंकैया नायडू के खिलाफ खडा किया है। उपराष्ट्रपति पद के लिए गांधी का नाम पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और माकपा नेता सीताराम येचुरी ने प्रस्तावित किया है।

पिछले सप्ताह संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की अगुवाई में कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, द्रविड़ मुनेत्र कडग़म (डीएमके) सहित 18 विपक्षी पार्टियों ने गांधी को अपना उम्मीदवार घोषित किया था।

Check Also

चंद्रशेखर बावनकुले ने विभाग प्रमुखों और सरपंचों के बीच समन्वय को लेकर कही ये बात

महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री व नागपुर अमरावती के पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने विभाग प्रमुखों और …

Leave a Reply