सीबीआई छापों को लेकर लालू ने मोदी पर वार किया है। उन्होंने कहा कि ये सब केंद्र सरकार के इशारों पर हो रहा है।
उधर आज सीबीआई सुबह सुबह लालू के यहां छापा मारने पहुंच गई। सुबह 5 बजे से सीबीआई लालू के यहां कुछ भी मिलने के लिए खाक छान रही है।
आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव के खिलाफ होटल घोटाला मामले में केस दर्ज होने और शुक्रवार को सीबीआई की छापेमारी के बाद बिहार की राजनीति में सरगर्मियां काफी बढ़ गई हैं। छापे की खबर मिलने के बाद राज्य के सीएम नीतीश कुमार ने नालंदा के राजगीर में अफसरों की इमर्जेंसी मीटिंग बुलाई। सीएम ने चीफ सेक्रटरी अंजनी कुमार सिंह, प्रिंसिपल सेक्रटरी होम आमिर सुब्हानी और राज्य के डीजीपी पीके ठाकुर के साथ बैठक की। बिहार पुलिस हेडक्वॉटर्स की ओर से पूरे राज्य में किसी तरह के विरोध-प्रदर्शन या हिंसा की आशंका के मद्देनजर तैयार रहने को कहा गया है।
इस बीच लालू यादव ने सीबीआई की कार्रवाई को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि वह किसी हाल में झुकने वाले नहीं है। उन्होंने कहा कि 2006 में उनके रेल मंत्री रहते हुए सब कुछ नियमों के तहत किया गया था। टेंडर की प्रक्रिया में कोई गड़बड़ी नहीं की गई थी। उन्होंने कहा, ‘हम मिट्टी में मिल जाएंगे लेकिन बीजेपी और मोदी सरकार को हटाकर ही दम लेंगे।’ उधर केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि इन छापों से बीजेपी का कोई संबंध नहीं है।