सुनील ग्रोवर कॉमेडी के बादशाह हैं ये वो हमेशा साबित करते आये हैं कपिल के शो से निकलने के बाद शो फीका हो गया था। असल मे कपिल के शो की जान बन चुके मशहूर गुलाठी का किरदार जानदार था। ओर सुनील के जाने के बाद दर्शकों के कपिल को नकारना शुरू कर दिया था।
सुनील और कपिल के विवाद के बाद सुनील ग्रोवर ने कई स्टेज शो किये जिनमें सुर्खियाँ बटोरीं।
कई दिनों से चर्चा में रहने के बाद आखिरकार ‘सुपर नाईट विद ट्यूबलाइट’ का 2 घंटे का महाएपिसोड सोनी टीवी पर शनिवार को टेलीकास्ट किया गया। वो भी बिना द कपिल शर्मा शो को ऑफ एयर किए। ये शो संडे को होने वाला था लेकिन भारत पाकिस्तान के मैच की वजह से इस शो का प्रसारण शनिवार को ही करना पड़ा।
4 बाद भी शो का जादू दर्शकों के सर चढ़कर बोल रहा है। शो की अनाउंस डेट से एक दिन पहले दिखाने के बाद भी शो हिट रहा। आपको बता दें कि सोनी के ऑफिसियल यूट्यूब पर अब तक लाखों व्यू हो चुके हैं और लाखों लोगों ने शो को पसंद किया।
दरअसल रविवार की जगह शनिवार को सुनील के इस शो के एपिसोड का समय अचानक बदलने की वजह चैंपियंस ट्राफी का फायनल रहा जो भारत पाकिस्तान के बीच था, हालांकि टीम इंडिया ये मैच हार गयी। बता दें कि सुनील ग्रोवर लंबे समय से इस शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अगर देखा जाए तो इस एपिसोड में सारे मसाले मौजूद रहे।
आपको बता दें सुनील ग्रोवर डॉ मशहूर गुलाटी के किरदार में भी नजर आये। केबीसी की तरह कौन बनेगा करोडपति डुप्लीकेट एक्ट में सलमान ने हर जगह तारीफ की वो भी दिखाई दिया। यहां पहली बार सुनील का डबल रोल भी नजर आया।
कॅामेडी के लिए अधिक मसाला शामिल करने के लिए डॉ संकेत भोसले का ‘दत्त का दम’ भी दिखा था जिसने दर्शकों को ओर गुदगुदाने पर मजबूर कर दिया। ऊपर से मौनी रॉय का हॉट डांस भी शो को ग्लैमर देने के लिए काफी था।
सुनील के इस शो सुपर नाईट विद ट्यूबलाइट के बाद फैंस रिएक्शन भी चौंकाने वाले आये। फैन्स ने कहा कि सुनील कॉमेडी के बादशाह हैं।