दिल्ली सरकार ने डीटीसी और क्लस्टर स्कीम के तहत चलने वाली सभी बसों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई दिल्ली कैबिनेट की मीटिंग में ट्रांसपॉर्ट डिपार्टमेंट के उस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई, जिसमें 6350 डीटीसी और क्लस्टर स्कीम की बसों में सीसीटीवी कैमरे लगाया जाना शामिल है।
दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार ने यह अहम फैसला किया है। पब्लिक ट्रांसपॉर्ट को बेहतर और सुरक्षित बनाने के लिए दिल्ली सरकार कई योजनाओं पर काम कर रही है। डीटीसी और क्लस्टर स्कीम की इन सभी बसों में निर्भया फंड से सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इस प्रॉजेक्ट को पूरा करने में करीब 140 करोड़ रुपए खर्च होंगे। हर बस में तीन-तीन कैमरे लगाए जाएंगे। सरकार ने पब्लिक ट्रांसपॉर्ट को और बेहतर बनाने के लिए नई बसों की स्कीम भी जल्द लाने की कोशिशें तेज कर दी हैं।
दिल्ली के वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने 2015-16 के अपने पहले बजट भाषण में डीटीसी और क्लस्टर स्कीम की सभी बसों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने का प्रस्ताव किया था। उसके बाद से यह प्रक्रिया शुरू हुई।
दिल्ली सकार ने ट्रायल बेसिस पर पहले डीटीसी की 200 बसों में सीसीटीवी कैमरे लगवाए। ये सभी बसें सरोजिनी नगर और राजघाट बस डिपो की थी। हर बस में तीन-तीन कैमरे लगाए गए और 15 दिन का डेटा मेनटेन किया गया। सरकार के कहना है कि अगर जरूरत पड़ी तो डेटा को ज्यादा दिनों तक भी मेनटेन किया जा सकता है।