Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / State News / सीएम योगी आदित्यनाथ ने माना पूरा नहीं कर पाए अपना किया वादा

सीएम योगी आदित्यनाथ ने माना पूरा नहीं कर पाए अपना किया वादा

चुनाव जीतने के तुरंत बाद सीएम योगी ने यूपी की जनता से गड्डा मुक्त सड़क का वादा किया था जिसे वो पूरा नहीं कर पाए और सबसे बड़ी बात यह है कि योगी भी मानते हैं कि उन्होंने जनता से वादा किया था लेकिन वो पूरा न हो सका। आपको बता दें कि यूपी की सड़कों की खस्ता हालत है। यूपी के बड़े बड़े स्टेट हाईवे भी गड्ढों से अछूते नहीं हैं।

 

 

 
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माना है कि वे यूपी की सडक़ों को तय समय में गड्ढा मुक्त करने का वादा पूरा नहीं कर पाए। सीएम योगी ने कहा था कि 15 जून तक राज्य की सभी सडक़ों के गड्ढे भर दिए जाएंगे।

 

 

सड़कों के सम्बन्ध में यूपी के सीएम ने नितिन गडकरी से भी मुलाकात की थी और राज्य के लिए पैसों की मांग की थी। लेकिन अब योगी कह रहे हैं कि राज्य सरकार के पास गड्ढे भरने के लिए पर्याप्त धन नहीं है। हमें राज्य का खजाना खाली मिला था फिर भी जितना संभव हुआ हमने उतनी सडक़ों को गड्ढा मुक्त कर दिया। उन्होंने साथ ही कहा कि आने वाले समय जो मार्ग बचेंगे, बरसात के बाद युद्धस्तर पर उन कार्यों को लेकर के हमलोग प्रदेश को पूरी तरह गड्ढामुक्त सडक़ें देंगे।

 

 
आपको बता दें कि यूपी की ज्यादातर सडक़ों की हालत अभी भी उतनी ही खस्ता है। कुछ जगहों पर सडक़ें गड्ढा मुक्त नजर आ रही है, वहीं ज्यादातर सडक़ों की हालत अभी भी खस्ता है।
योगी आदित्यनाथ ने यूपी के सीएम का पद संभालते ही ताबड़तोड़ फ़ैसले और आदेश दिए। उन्हीं आदेश में से एक था 15 जून तक प्रदेश की सड़कों के गड्डों को भरने का । सीएम ने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिया था कि 15 जून तक हर हाल में सड़कों को गड्ढ़ा मुक्त कर दिया जाए।
15 जून आ गई है लेकिन अभी हालिया रिपोर्ट पर नजर डाली जाए तो सड़कें गड्ढ़ा मुक्त नहीं हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अलावा लोक निर्माण विभाग का भी मानना है कि सरकार इस मसले पर लक्ष्य हासिल करने से चूक सकती है।
लोक निर्माण विभाग की माने तो सूबे की सभी 1 लाख 21 हजार 816 किलोमीटर सड़कों की मरम्मत का काम तय समयसीमा में संभव नहीं है।

 


प्राप्त जानकारी के मुताबिक, 15 जून तक जितना काम होना चाहिए था उसका अभी तक 50 प्रतिशत ही काम हो पाया है।
24 जून को योगी सरकार के 100 दिन पूरे हो रहे हैं और 100 दिनों के कामकाज का रिपोर्टकार्ड भी तैयार होने लगा है। कहा जा रहा है कि खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ में एक प्रेस कांफ्रेंस करेंगे और सरकार के कामकाज का ब्योरा देंगे।
एक रिपोर्ट के अनुसार लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) को 7 जून तक 85 हजार 942 किमी सड़क को गड्ढा मुक्त करने का लक्ष्य दिया गया था, लेकिन 13 जून को जारी डाटा में डिपार्टमेंट का लक्ष्य घटाकर 85 हजार 160 किमी कर दिया गया। 12 जून तक 66039.14 किमी का लक्ष्य ही प्राप्त किया गया है। इस तरह पीडब्ल्यूडी ने 77.55 प्रतिशत लक्ष्य पूरा किया है।
यूपी सरकार ने जितनी सड़कें गड्ढा मुक्त करने का लक्ष्य पीडब्ल्यूडी को दिया था, असल में वो उसी के अधिकार में था। उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य के पास ये विभाग तो है लेकिन गड्ढा भरने के लिए बजट नहीं है।

Check Also

Nagpur हिंसा के ऊपर Chandrashekhar Bawankule ने की ये अपील

नागपुर में अफवाह के बाद जिस तरह की आग लगी उससे हर कोई हैरान है। …

Leave a Reply