भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ़ 8 विकेट से मैच जीत हासिल कर ली है और इसी के साथ भारतीय टीम सेमीफाइनल में प्रवेश कर गयी और अब 15 जून को भारत बांग्लादेश सेमीफाइनल में भिड़ेंगे।
चैंपियंस ट्रॉफी के आखिरी लीग मैच में भारत ने टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। 192 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 38 ओवर में 193 रन बना लिए। युवराज ने छक्का लगाकर मैच की समाप्ति की। विराट कोहली 76 रन बनाकर नाबाद रहे।
शिखर धवन 78 रन बनाकर इमरान ताहिर की गेंद पर आउट हुए। इसके बाद क्रीज पर विराट कोहली और युवराज सिंह मौजदू थे। युवराज 23 रन बनाकर नाबाद रहे। रोहित शर्मा 12 रन बनाकर मॉर्ने मॉर्कल का शिकार बने।
शानदार शुरुआत के बावजूद दक्षिण अफ्रीकी टीम 44.3 ओवर में सिर्फ 191 रन पर ही सिमट गई। टीम इंडिया के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और लगातार विकेट चटकाए। साथ ही साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजी एक बार फिर दबाव में बिखर गई और बैट्समैन अपने विकेट तोहफे में देकर चलते बने।
साउथ अफ्रीका के लिए क्विंटन डि कॉक ने 72 गेंदों में सर्वाधिक 53 रन बनाए। डि कॉक और हाशिम अमला ने पहले विकेट के लिए 76 रन जोड़े। अमला 35 रन बनाकर अश्विन का शिकार बने। इसके फाफ डु प्लेसी (36 रन) कुछ संघर्ष किया, मगर अन्य कोई बल्लेबाज क्रीज पर समय नहीं बिता सका। एबी डीविलियर्स (16 रन) और डेविड मिलर (1 रन) अपने विकेट तोहफे में देकर रनआउट हुए।
भारत के लिए भुवनेश्वर ने 22 रन देकर 2 विकेट चटकाए। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह ने भी 28 रन देकर 2 विकेट चटकाए। हार्दिक पांड्या, आर अश्विन और रविंद्र जडेजा को 1-1 सफलता मिली। 3 दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज रनआउट हुए।