प्रोड्यूसर एकता कपूर अपनी बहुचर्चित फिल्म ‘रागिनी एमएमएस 2’ की वेब सीरीज बहुत जल्द लेकर आ रही हैं। फिल्म में अभिनेत्री सनी लियोन नजर आई थी। लेकिन वेब सीरीज में वो नहीं होगी।
अब सवाल ये उठता है कि सनी के अलावा इस सीरीज में कौन होगा? तो हम आपको बता दें कि इस सीरीज में सनी की जगह ‘प्यार का पंचनामा’ फेम अभिनेत्री रिया सेन और करिश्मा शर्मा होगी। इस वेब सीरीज की कहानी सिमरन और रागिनी के आस पास घूमेगी, जो किरदार रिया सेन और करिश्मा शर्मा ने निभाएंगी।
यह एक अलग तरह की भूतिया कहानी होगी, जो एक पुराने सुनसान कॉलेज में घटेगी। इसका नाम ‘रागिनी एमएमएस 2.2’ रखा गया है जिसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है।
एकता कपूर की फिल्म ‘रागिनी एमएमएस 2’ ने साल 2014 में बॅाक्स ऑफिस पर काफी धूम मचाई थी और इसी के चलते एकता एक बार फिर वेब सीरीज के तौर पर ‘रागिनी एमएमएस 2’ का सीक्वल बनाने जा रही हैं। यह सीक्वल एकता के नए वेन्चर आल्टबालाजी के ऐप पर दिखाया जाएगा।
रिया इस वेब सीरीज में एक शादीशुदा लड़की का किरदार निभाएंगी। फिलहाल तो इस सीरीज के डेब्यू के लिए रिया तैयारी कर रही हैं और सुनने में आया है कि इस महीने के अंत तक इस सीरीज की शूटिंग भी शुरु कर दी जाएगी।
रिया सेन बचपन से ही बॉलीवुड का हिस्सा है। उन्होंने 1991 में आई विषकन्या से बतौर बाल कलाकार के रूप में किया था।