लगता है दिल्ली के मुख्यमंत्री की मुसीबतें अब और बढ़ने लगी हैं। करप्शन के खिलाफ बोलते बोलते खुद इसी दलदल में फंसते नज़र आ रहे हैं अरविन्द केजरीवाल पर आये दिन आरोप पर आरोप लग रहे हैं।
एंटी करप्शन ब्रांच (ACB) ने कथित पीडब्लूडी घोटाले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और अन्य के खिलाफ शिकायत पर 3 एफआईआर दर्ज की हैं। इसके साथ ही दिल्ली के सीएम की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं। इससे पहले दवा घोटाले में एसीबी ने स्वास्थ्य् मंत्री सत्येंद्र जैन से भी पूछताछ की है।
एसीबी ने तीस हजारी कोर्ट को बताया कि भ्रष्टाचार, फर्जीवाड़ा, धोखाधड़ी और साजिश के आरोपों में 8 मई को उसने तीन अलग-अलग एफआईआर दर्ज कीं। जांच को कमिटी बनाई गई है। शिकायतकर्ता राहुल शर्मा ने अदालत को बताया कि हाल में उन पर गोली चली। मैजिस्ट्रेट ने एसीबी से कहा कि वह शिकायतकर्ता की जान को खतरे की आशंका की दोबारा जांच करे और 8 जून तक रिपोर्ट दे।
अदालत राहुल शर्मा की उस शिकायत पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें पुलिस को केजरीवाल और कंस्ट्रक्शन फर्म के मालिक उनके साढ़ू सुरेंद्र बंसल के खिलाफ एफआईआर के निर्देश देने की मांग की गई है।