Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / किसके हुए सपने पूरे कौन बना चैम्पियन, देखें यूपीएससी के टॉपर

किसके हुए सपने पूरे कौन बना चैम्पियन, देखें यूपीएससी के टॉपर

 

 

 

यूपीएससी ने वर्ष 2016 की परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। कर्नाटक के कोलार की नंदिनी केआर ने यूपीएससी टॉप किया है। अनमोल शेर सिंह बेदी को दूसरा और गोपालकृष्णन रोनांकी को तीसरा स्थान मिला है।

इस परीक्षा में 1099 अभ्यर्थी सफल रहे। इनमें 846 पुरुष और 253 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं। इनकी नियुक्ति आईएएस, आईएफएस, आईपीएस और अन्य केंद्रीय सेवाओं के लिए होगी। शीर्ष 25 में रहने वालों में 18 पुरुष और 7 महिलाएं हैं।

टॉप करने वाली नंदिनी का चयन वर्ष 2014 में आईआरएस के लिए हुआ था। वह इस समय फरीदाबाद स्थित राष्ट्रीय सीमा शुल्क एवं नशीले पदार्थ अकादमी में प्रशिक्षण ले रही हैं। ओवरआल दूसरे स्थान पर रहने वाले अनमोल शेर सिंह बेदी ने पुरुष वर्ग में टॉप किया है। अनमोल ने बिट्स पिलानी से कंप्यूटर साइंस में बीई किया है।

वार्षिक परीक्षा में क्वालिफाई करने वाले कुल 1099 छात्रों में से पांच सौ अभ्यर्थी सामान्य वर्ग से हैं। जबकि 347 ओबीसी वर्ग, 163 एससी और 89 एसटी वर्ग से हैं। परिणाम के आधार पर 180 का चयन आईएएस, 150 का आईपीएस और 45 का आईएफएस के लिए हुआ है।

इसके अलावा केंद्रीय सेवाओं में ग्रुप-ए के लिए 603 और ग्रुप-बी के लिए 231 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। 220 को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है। वर्ष 2016 की मैन परीक्षा दिसंबर में आयोजित की गई थी। वहीं साक्षात्कार मार्च से मई के बीच आयोजित किए गए थे।

हमेशा से आईएएस बनना चाहती थी: नंदिनी
अपनी सफलता से उत्साहित नंदिनी ने कहा, ‘यह एक सपने के सच होने जैसा है। वह हमेशा से ही आईएएस अधिकारी बनना चाहती थीं।’ ओबीसी वर्ग की नंदिनी ने वैकल्पिक विषय के तौर पर कन्नड़ साहित्य का पेपर दिया था। उन्होंने बंगलूरू स्थित एमएस रमैया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से सिविल इंजीनियरिंग में बीई की डिग्री हासिल की है। उनका यह चौथा प्रयास था।

नंदिनी के आर, अनमोल शेर सिंह बेदी, गोपालकृष्ण रोनांकी,सौम्या पांडेय, अभिलाष मिश्रा, कोठामासू दिनेश कुमार, आनंद वर्धन, श्वेता चौहान, सुमन सौरव मोहंती व बिलाल मोहीउद्दीन भट टॉप टेन में शामिल है।

इस परीक्षा परिणाम के आधार पर 180 का आईएएस के लिए, 150 का आईपीएस के लिए, 45 का आईएफएस के लिए चयन हुआ है। इसके अलावा केंद्रीय सेवाओं में ग्रुप-ए के लिए 603 और ग्रुप-बी के लिए 231 का चयन भी शामिल है। छात्र परीक्षा का परिणाम wwwupsc.gov.in पर भी देख सकते हैं। बता दें कि वर्ष 2016 को यह परीक्षा 3 दिसंबर से 9 दिसंबर के बीच दो सेशन में आयोजित की गई थी।

Follow us :

Check Also

कथित Dog Lovers ने जयेश देसाई को बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी

आजकल एनिमल लवर्स का ऐसा ट्रेंड चल गया है कि जरा कुछ हो जाये लोग …

Leave a Reply

error

Enjoy khabar 24 Express? Please spread the word :)

RSS
Follow by Email
YouTube
YouTube
Set Youtube Channel ID
Pinterest
Pinterest
fb-share-icon
LinkedIn
LinkedIn
Share
Instagram
Telegram
WhatsApp