यूपी की राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार स्वाती सिंह द्वारा बीयर बार के उद्धाटन का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।
मीडिया में उठ रहे सवालों के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने मामले पर स्वाति सिंह व उद्घाटन समारोह में मौजूद रहे लोगों से स्पष्टीकरण मांगा है।
गौरतलब है कि मामले पर विपक्षियों ने योगी सरकार को जमकर निशाना साधा। यूपी कांग्रेस कमेटी ने स्वाति सिंह पर शराबबंदी का मजाक उड़ाने और योगी सरकार पर शराब सिंडीकेट के दबाव में काम करने का आरोप लगाया है।
योगी सरकार की मंत्री द्वारा बीयर बार का फीता काटने की कई तस्वीरें अब सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं. स्वाति सिंह ने बीयर बार का उद्घाटन 20 मई को किया था लेकिन इसकी तस्वीरें अब सामने आयी हैं.
बताया जा रहा है कि बार की मालकिन स्वाति सिंह की सहेली हैं।
मंत्री के बीयर बार के उद्घाटन करने से सब हैरान
फेसबुक से लेकर ट्विटर तक इन तस्वीरों के लिए लोग स्वाति सिंह को जमकर कोस रहे है। इसमें बीजेपी के भी समर्थक शामिल हैं। दरअसल यूपी में योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनते ही कई ज़िलों में शराब के खिलाफ प्रदर्शन शुरू हो गए थे। जिसकी अगुवाई महिलाओं ने ही की थी। अब महिला मंत्री के बीयर बार के उद्घाटन करने से सब हैरान हैं।
हालांकि उन्होंने बीयर बार का फीता 20 मई को काटा था लेकिन सोमवार को इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद वह लोगों के निशाने पर आ गई हैं। वायरल हो रही तस्वीरों में रायबरेली के एसपी गौरव सिंह व उन्नाव की एसपी नेहा पांडेय भी दिख रही हैं।