“मौसम-ए-बारिश की
अब ज़रूरत नहीं, मेरे शहर को…
या रब अब तेरी रहमतों में
भीग़ जाने के लिये
“माह-ए-रमज़ान” कीबरक़तें ही काफ़ी है।।
रमजान का मुबारक महीना है और इस मौके पर समाजवादी पार्टी के युवा नेता इसरार अंसारी ने पूरे प्रदेश के समस्त लोगों को रमजान की मुबारकबाद देते हुए कहा है कि यह महीना अल्लाह की इबादत का महीना है। माहे रमजान में अल्लाह अपने बन्दो पर रहमत और बरकतों की बारिश करते हैं। इसरार अंसारी ने कहा कि इस माह रमजान के मुबारक मौके पर लोगों में आपसी भाईचारा बढे, देश में शांति स्थापित हो, लोगों में देश प्रेम की भावना बढे और सभी धर्मों के लोग आपस में भाईचारे के साथ रहें।
समाजवादी पार्टी के इस युवा नेता ने कहा कि रमजान पर मोमिनों को अल्लाह से लगन और प्यार जाहिर करने और खुद को खुदा के राह की कसौटी पर कसने का मौका मिलता है।
आपको बता दें कि इसरार अंसारी समाजवादी युवा जनसभा के नेता हैं और समाजवादी पार्टी के लिए काफी सालों से कार्य कर रहे हैं।
इसरार अंसारी ने ख़बर 24 एक्सप्रेस से बातचीत करते हुए ये भी कहा कि आने वाला वक़्त समाजवादियों का ही है और समाजवादी पार्टी 2019 के लोकसभा चुनावों में निर्णायक भूमिका में होगी इसके अलावा 2022 में हम फिर से पूर्ण बहुमत के साथ उत्तर प्रदेश की सेवा करेंगे। उन्होंने अखिलेश के नेतृत्व की तारीफ की और कहा कि माननीय अखिलेश यादव एक बेहतरीन नेता हैं और उत्तर प्रदेश का विकास सिर्फ अखिलेश यादव ही कर सकते हैं।
****
ख़बर 24 एक्सप्रेस