आजकल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल गलत चीजों में बहुत तेजी से हो रहा है और मोबाइल इंटरनेट और सोशल मीडिया इन सब चीजों का इस्तेमाल बड़ी तेज़ी के साथ गलत चीजों में हो रहा है।
हीरोइन श्रुति हरिहरन ने इन्फैन्ट्री रोड स्थित पुलिस कमिश्नर के ऑफिस में साइबर क्राइम पुलिस में अज्ञात लोगों के खिलाफ अपनी नकली न्यूड फोटो विभिन्न वेबसाइटों और सोशल मीडिया पर डाले जाने के लिए मामला दर्ज कराया है। ऐक्ट्रेस का एक नकली फेसबुक पेज भी बनाया गया है जिसमें उनकी अश्लील तस्वीरें अपलोड की गई हैं।
शुक्रवार सुबह पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए ऐक्ट्रेस ने आरोपियों की पहचान कर पकड़ने और विभिन्न साइटों से उनकी अश्लील तस्वीरें हटाने की गुहार की है। साइबर क्राइम पुलिस ने आईटी ऐक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। श्रुति हरिहरन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराने से पहले पुलिस कमिश्नर प्रवीण सूद से भी मुलाकात कर मामले की जानकारी दी थी। उन्होंने सूद को बताया कि अपलोड की गई उनकी फोटो मॉर्फ्ड हैं और जल्द से जल्द आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग की।
यह मामला तब प्रकाश में आया जब कुछ लोगों ने उनका पुलिस कमिश्नर के ऑफिस जाते हुए विडियो बना लिया था। एक वरिष्ठ साइबर क्राइम अधिकारी ने स्वीकार किया है कि श्रुति ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है जिसमें उन्होंने फेक फेसबुक पेज पर न्यूड फोटो अपलोड किए जाने की बात कही है। अडिशनल कमिश्नर (क्राइम) रवि ने बताया, ‘हमने आईटी ऐक्ट की धारा 57 के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और हम मामले की जांच कर रहे हैं।’