रिलायंस ने जब से अपनी टेलीकॉम सर्विस जियो शुरू की है तब से अब तक बाकी टेलीकॉम कंपनियों की हवा सी निकल गयी है।
जियो की वजह से कई कंपनियों को टेलीकॉम मार्केट में बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है। एयरटेल ने कुछ समय पहले जारी किए आंकड़ों में जानकारी दी थी कि उसे नुकसान उठाना पड़ा, तो अब आईडिया भी अपने नुकसान की वजह जियो को बता रही है। आईडिया को इस तिमाही बड़ा नुकसान पहुंचा है।
आईडिया सेलुलर द्वारा दी गई जानकारी को आधार मानें तो इस तिमाही उसे 325.6 करोड़ का घाटा हुआ है। इस दौरान उसके रेवेन्यू में 13.7 की गिरावट आई है, जो अब 8194.5 करोड़ रह गई है।
यही नहीं, सालाना आधार पर आईडिया को पहली बार तगड़ा घाटा उठाना पड़ा है। कंपनी को वित्त वर्ष 2015-16 में हुए 2,714 करोड़ रुपये के मुनाफे के मुकाबले वित्त वर्ष 2016-17 में 404 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ।
बता दें कि पिछले साल आईडिया की कमाई इसी तिमाही में 9,500.7 करोड़ रुपये रही थी। आईडिया की सालाना आमदनी में भी कमी आई है, जो 36,162.6 करोड़ रुपये से घट कर 35,882.7 करोड़ रुपये रह गई।