हरियाणा में बिगड़ती कानून व्यवस्था को हरियाणा सरकार सँभालने में नाकामयाब दिख रही है। नेता आपसी बयानबाजी तो कर रहे हैं लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं, इसी वजह से अपराधियों को हौसलें बुलंदियों पर है।
महिलाओं से छेड़छाड़, रेप, हत्या हरियाणा में आम बात बनती जा रही है। कभी दलितों पर खुलेआम हमले, कहीं हत्या, लूटपाट तो कहीं महिलाओं की इज्जत के साथ खिलवाड़, खट्टर साहब आपके हरियाणा में डर लगता है।
हरियाणा के सोनीपत में एक निर्भया जैसा कांड सुनने को मिला जहाँ महिला के साथ बर्बरता की गयी है। लड़की को अगवा कर पहले उसके साथ रेप किया और फिर उसके सर को ईंट पत्तरों से लहूलुहान कर दिया।
आईएमटी के नजदीक पार्श्वनाथ सिटी के सुनसान इलाके में सोनीपत की 20 वर्षीय युवती की सिर में पत्थर मारकर हत्या की गई थी। कार्रवाई करते हुए सोनीपत की सिटी पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी युवक सुमित और उसके दोस्त विकास को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में पुलिस को पता लगा है कि सुमित युवती पर शादी के लिए दबाव बना रहा था। इस बात को लेकर एक सप्ताह पहले युवती ने आरोपी के मुंह पर थप्पड़ भी जड़ दिया था। इस कारण वह बदला लेने की फिराक में था।
सोनीपत के सिटी थाना प्रभारी अजय मलिक ने बताया कि युवती की सोनीपत जिले के ही एक गांव में शादी हुई थी। पति से अनबन के चलते एक साल पहले उसने तलाक ले लिया। फिलहाल वह एक दवा कंपनी में नौकरी कर रही थी। उसके पिता ने बयान दर्ज करवाए हैं कि पड़ोस में रहने वाला युवक सुमित उसे लंबे समय से तंग कर रहा था। वह शादी के लिए दबाव बना रहा था। युवती और उसके परिवार ने यह कहकर शादी से मना कर दिया कि वह कोई काम धंधा नहीं करता है। एक सप्ताह पहले सुमित ने ड्यूटी पर जाते समय युवती का रास्ता रोक लिया था। इसका विरोध करते हुए युवती ने उसके मुंह पर थप्पड़ भी जड़ दिया था। इतना ही नहीं युवती ने कहा दिया था कि सुमित के साथ शादी करके उसे अपनी जिंदगी बर्बाद नहीं करनी है। परिजनों का कहना है कि उस समय सुमित ने धमकी दी थी कि वह इस थप्पड़ का बदला लेकर रहेगा।
पुलिस की पूछताछ में सुमित ने बताया कि वह अपने दोस्त विकास के साथ कार लेकर नौ मई को दवा कंपनी के बाहर पहुंचा था। सुबह के समय जैसे ही युवती पहुंची तो आरोपियों ने उसे कार में खींच लिया और रोहतक लेकर आ गए। करीब नौ बजे आईएमटी के नजदीक पार्श्वनाथ सिटी के सुनसान इलाके में कार खड़ी कर दी। वहां पर शादी को लेकर दोनों के बीच काफी कहासुनी हुई। ताव में आकर सुमित ने युवती के सिर पर पत्थर से वार किया। इसके बाद शव वहीं छोड़कर आरोपी फरार हो गए।
वारदात के बाद सुमित अपने दोस्त विकास के साथ गायब हो गया। उसके परिजनों ने सोनीपत के सिटी थाने में लड़की के परिजनों के खिलाफ ही बेटे को गायब करने की शिकायत दे दी। उधर, लड़की के लापता होने से परेशान उसकी मां ने अपने पति से संपर्क किया। वह बाहर गए हुए थे। शुक्रवार सुबह युवती के पिता के सोनीपत पहुंचने पर सिटी थाने में जाकर पूरे मामले की रिपोर्ट दी।
शुक्रवार दोपहर युवती के परिजन रोहतक डेड हाउस पहुंचे। उसके पिता ने शव की शिनाख्त की। बेटी की मौत से मां सुध-बुध खो बैठी। साथ आई महिलाएं उसे बार-बार सांत्वना दे रही थीं। मां बार-बार आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग कर रही थी।
शुक्रवार को डाक्टरों ने शव का पोस्टमार्टम किया। डाक्टर दुष्कर्म की संभावना से इंकार तो नहीं कर रहे लेकिन पक्के तौर पर निर्णय लेने से पहले स्लाइड जांच के लिए मधुबन भेजने का निर्णय लिया। डॉक्टर एसके धरतवाल का कहना है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पक्के तौर पर दुष्कर्म के बारे में स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। युवती की हत्या सिर में पत्थर मारकर की गई, शव के साथ काफी बर्बरता भी की गयी है और शव को कुत्तों ने कई जगह से नोच लिया था। इसी कारण शव ज्यादा क्षत-विक्षत स्थिति में मिला था।
शादी से इंकार करने पर युवती की सुमित ने अपने दोस्त विकास के साथ मिलकर हत्या की है। दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या पत्थर से सिर कुचल की गई। दुष्कर्म की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता लेकिन जांच रिपोर्ट आने के बाद ही केस में दुष्कर्म की धारा जोड़ी जाएगी। फिलहाल अपहरण और हत्या का केस दर्ज किया गया है।