Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Bollywood / बाहुबली 2 की ये हॉट हीरोइन अपने सीन कटने की वजह से हुई नाराज

बाहुबली 2 की ये हॉट हीरोइन अपने सीन कटने की वजह से हुई नाराज

 

 

जिन्होंने ‘बाहुबली 2’ देखी है, उन्हें यह देखकर थोड़ा अजीब जरूर लगा होगा कि तमन्ना का रोल फिल्म में बहुत कम है. तमन्ना जो ‘बाहुबली: द बिगनिंग’ का अहम हिस्सा थीं, उन्हें ‘बाहुबली 2’ में खास किरदार क्यों नहीं दिया गया।

 

 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘बाहुबली’ के डायरेक्टर एसएस राजामौली ने तमन्ना के कई सीन्स फिल्म से काट दिए हैं। एक अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, तमन्ना इस बात से बिल्कुल भी खुश नहीं हैं. कहा जा रहा है कि राजामौली विजुअल इफैक्ट्स से ज्यादा खुश नहीं थे इसलिए उन्होंने कुछ सीन्स काट दिए और उन ज्यादातर सीन्स का हिस्सा तमन्ना थीं.

 

रिपोर्ट्स यह भी बताती हैं कि तमन्ना ने फिल्म में अपने रोल के लिए घुड़सवारी और मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग भी ली थी. तमन्ना ने यह कहा भी था कि उनका फिल्म में अहम रोल है. लेकिन फिल्म देखने के बाद उन्हें बहुत बुरा लगा है.

‘बाहुबली 2’ के साउंड इंजीवियर पीएम सतीश ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान बताया, राजामौली ने एक स्टैंडर्ड क्वालिटी सेट कर रखा है. हमारा कल्चर है कि किसी भी तरह अगर पैसे बचते हैं तो बचा लिया जाए. लेकिन राजामौली ऐसा बिल्कुल भी नहीं सोचते. राजामौली साउंड मिक्सिंग के अंतिम दिन भी कुछ सीन्स कट कर रहे थे क्योंकि उनके हिसाब से कुछ कम्प्यूटर ग्राफिक्स अच्छे नहीं थे. फिल्म के मिक्स हो जाने के बाद भी वो सीन कट करने में पीछे नहीं हटते.

 


इसी बीच बॉक्स ऑफिस पर लगातार नए रिकॉर्ड तोड़ रही ‘बाहुबली 2’ ने कमाई का एक नया इतिहास रच दिया है. बाहुबली भारत की पहली फिल्म बन गई है जिसने दुनिया भर में 1000 करोड़ की कमाई की है

Check Also

India’s Got Latent की वजह से मुश्किल में Rakhi Sawant महाराष्ट्र साइबर सेल ने भेजा समन

समय रैना के शो India’s Got Latent में रणवीर इलाहाबादिया के सवाल के बाद से …

Leave a Reply