जंतर मंतर पर पिछले डेढ माह से धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों से तमिलनाडु के सीएम ई पलानीसामी ने आज मुलाकात की। साथ ही उन्होनें किसानों से प्रदर्शन खत्म करने की अपील की। पलानीसामी ने किसानों से कहा कि वे उनकी मांगों को लेकर पीएम मोदी से चर्चा करेंगे।
राज्य के मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद किसानों ने 25 मई तक आंदोलन नहीं करने का फैसला किया है। किसानों ने कहा है कि अगर हमारी मांगे पूरी नहीं की गईं तो 25 मई से दोबारा आंदोलन करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि अगर हमें टिकट मिल गईं, तो हम आज ही वापस चले जाएंगे।
आपको बता दें कि तमिलनाडु के किसानों के साथ देश के कई संगठन साथ देने के लिए खड़े हो गए थे, इसी जनसमर्थन को देखते हुए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री को झुकना पड़ा और किसानों की मांगों को मानना पड़ा।
किसानों के समर्थन में दिल्ली एनसीआर के एक एनजीओ ने भी बखूबी साथ निभाया यह एनजीओ एकता विकास मंच के नाम से कार्य करता है, और लोगों को उनके हक़ दिलाने के लिए काफी सक्रीय भूमिका अपनाता है। एकता विकास मंच के संयोजक सतीश चोपड़ा ने ख़बर 24 एक्सप्रेस से बातचीत करते हुए बताया कि देशभर के किसानों को केंद्र सरकार ने उनका हक़ नहीं दिया तो वो व्यापक रूप से जन आंदोलन करेंगे। सतीश चोपड़ा ने पीएम मोदी पर किसानों से वादाखिलाफी का भी आरोप लगाया।
ज्ञातव्य है कि तमिलनाडु के किसान कर्ज माफी को लेकर 14 मार्च से दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं। कल शनिवार को तमिलनाडु के किसानों ने पेशाब पीकर विरोध जाताया। जंतर मंतर पर तमिलनाडु के करीब 100 किसान धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, इनमें महिलाएं भी शामिल हैं। पलानीस्वामी के मिलने के बाद किसानों ने कहा कि सीएम ने उन्हें पीएम से बात करने का भरोसा दिलाया है।
ज्ञातव्य है कि किसानों की मांग है कि सूखे की वजह से हुए नुकसान के लिए सरकार मुआवजा दे और कर्ज भी माफ किया जाए। वहीं तमिलनाडु सरकार ने भी केंद्र से 40 हजार करोड रुपए किसानों के लिए मांगे हैं। केंद्र सरकार ने किसानों की मदद के लिए 1700 करोड रुपए का फंड जारी किया है।
Modi Ji ko sochna chahiye jab wo vote mang rahe the tab unhone Kisano ki durdasha ko dekhkar kaha tha ki hamari sarkar aayegi to ye karenge wo karenge kiya nahi kuch bhi ye to fenku pm nikle
Ekta Vikas Manch lage raho nice work Bhai